गायत्री टॉकीज रोड़ पर फास्ट फूड की दुकान पर हमला, महिला व पुरुषों ने लगाई डर कर दौड़
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
1 माह पहले चांदनी चौक में हुई चाट व्यवसायी की हत्या के बाद एक बार फिर शहर में गुंडागर्दी का बेख़ौफ मंजर सामने आया। थाना स्टेशन रोड अंतर्गत गायत्री टॉकीज रोड पर एक फास्ट फूड की दुकान पर गुंडो ने पहुंचकर हमला कर दिया। इस दौरान दुकान पर खड़े महिला व पुरुषों ने डर से इधर उधर दौड़ लगा दी। गुंडे भोला ने घटना को अंजाम देने से पहले कुछ दिन पहले अपने ऊपर हुई एफआईआर की न्यूज कटिंग को फेसबुक स्टेटस पर भी लगाया। यह एफआईआर फास्ट फूड वाले ने भोला के खिलाफ करवाई थी। जिसका बदला लेने की नियत से फिल्मी स्टाइल में भोला ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया। सरेराह हुई इस पूरी घटना ने गुंडों के बीच से पुलिस के ख़ौफ की पोल खोल कर रख दी। घटना के बाद से आमजन की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो गए है। वहीं दूसरी और थाना स्टेशन रोड अंतर्गत शनिवार रात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ। सूत्रों के अनुसार कॉन्वेंट स्कूल के पास 30 से 40 युवकों के हुजूम ने 2 युवकों की पिटाई कर दी। मगर पूरे मामले में पुलिस ना तो फरियादी का पता लगा पाई और ना ही स्वतः संज्ञान ले पाई है।


घायल दुकानदार पप्पू पिता देवीलाल डांगी उम्र 30 वर्ष निवासी बोधिया (चित्तौड़गढ़) हालमुकाम ईदगाह रोड रतलाम ने पुलिस को बताया की वह गायत्री टॉकीज रोड पर अपने भाई दीपक डांगी के साथ फास्ट फूड की दुकान लगाता है। रविवार रात 8 बजे आरोपी भोला पाटीदार व अन्य 3-4 अज्ञात साथियों ने मिलकर दुकान में घुसकर गाली गलौच शुरू कर अवैध मांग करने लगे, उनके पास चाकू व डंडे थे। तीन दिन पहले हुई एफआईआर का हवाला देते हुए बदमाशों ने दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और पप्पू के बाएं कूल्हे पर चाकू मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद घायल पप्पू को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 307,323, 324, 295, 504, 427 व 34 में मामला दर्ज कर आरोपी भोला पाटीदार व अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

तो आज नहीं घटती वारदात
बता दे कि दुकानदार दीपक डांगी ने 3 दिन पहले 13 जुलाई को आरोपी गुंडे भोला पाटीदार के खिलाफ थाना स्टेशन रोड पर दुकान चलाने के बदले हफ्ता मांगने, गाली गलोच व जान से मारने की धमकी की एफआईआर करवाई थी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 327,294,506 के तहत मामला दर्ज किया मगर कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी भोला के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करती तो आज पुलिस को चैलेंज करते हुए इतनी बड़ी वारदात नहीं घटती। आरोपी भोला आदतन अपराधी होने के साथ जिलाबदर भी रह चुका है। पुलिस आरोपी के रिकॉर्ड खंगाल रही है।