- आपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार बदमाशों पर हो सकती रासुका की कार्रवाई
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सैलाना सहित आसपास के क्षेत्र में व्यापारी और जनप्रतिनिधि में ख़ौफ फैलाकर अवैध वसूली करने वाले बदमाश दिनेश उर्फ़ गजनी गुर्जर की तलाश तेज हो गई। बोदिना सरपंच प्रतिनिधि को धमकाने वाला बदमाश गुर्जर का नेटवर्क गैंग के रूप में सामने आ रहा है। आधा दर्जन बदमाशों के साथ ख़ौफ फैलाकर वसूली करने वाले को नेस्तनाबूद करने के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है।
बोदिना सरपंच प्रतिनिधि के बाद बदमाश गुर्जर के खिलाफ खल-कपास्या के बुजुर्ग व्यापारी ने एफआईआर करवाई है। बस स्टैंड पर खल-कपास्या की दुकान चलाने वाले राजेंद्र (66) पिता मांगीलाल चंडालिया निवासी शीतलमाता की गली ने सैलाना थाने में रिपोर्ट करवाई है। उन्होंने बताया कि 7 मई को बेटे विपिन चंडालिया के मोबाइल पर सकरावदा के गजनी का कॉल आया और उसने मुझसे बात की। वह पांच लाख रुपये की मांग के साथ ही धमकी देने लगा कि मेरे बारे में जानना है तो गुगल पर सर्च कर लेना। दो दिन बाद गजनी के दो साथी दुकान पर आए और रुपये मांगने लगे। उन्होंने कॉल कर गजनी से बात भी करवाई। मैंने डेढ़ लाख रुपये की ही व्यवस्था होने का कहा तो गजनी ने धमकाते हुए कहा की बाकी के रुपये की जल्दी से व्यवस्था कर लेना नहीं तो अंजाम ठीक नहीं होगा। उसने दूसरे दिन रतलाम-बांसवाड़ा बायपास पर मुझे अकेले मिलने को कहा। अगले दिन 10 मई को बायपास पर गजनी चार साथियों के साथ मिला और डेढ़ लाख रुपये लेने के बाद बाकी रुपये जल्दी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।
आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
बदमाश दिनेश उर्फ गजनी गुर्जर निवासी सकरावदा के खिलाफ अवैध वसूली का दो दिन में दूसरा केस दर्ज हुआ है। इस बार इसके दो साथियों पर भी केस दर्ज किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई है। – अय्यूब खान, टीआई –थाना सैलाना
