रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
गांधीजी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर शनिवार को नामली सहित रतलाम में अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई। सूत्रों के अनुसार शनिवार से शहर की अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की मुहिम शुरू हो गई है। जिला, पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा नामली में बायपास रोड पर अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई के बाद करीब 11.30 बजे ऊंकाला रोड स्थित बजरंगनगर क्षेत्र में तेजसिंह पिता शंभूसिंह की कृषि भूमि पर काटी गई अवैध कॉलोनी को तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान तेजसिंह की कृषिभूमि पर बनाई गई बाउंड्रीवॉल, विद्युत पोल एवं सीमेंट कांक्रीट रोड को तोड़कर नष्ट किया।
सुबह नगर निगम की लोकनिर्माण विभाग की टीम के अलावा जेसीबी सहित डंपर के जिलाप्रशासन की ओर से एसडीएम अभिषेक गेहलोत व पुलिस प्रशासन की ओर से सीएसपी हेमंत चौहान सहित टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो मौके पर आसपास रहवासियों की भीड़ जमा हो गई। सिटी इंजीनियर सुरेशचंद्र व्यास ने बताया कि शहर में अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सूची में अंकित बजरंगनगर क्षेत्र की तेजसिंह पिता शंभूसिंह की कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी के निर्माण की पड़ताल के पश्चात कार्रवाई शुरू की गई। जांच में सामने आया कि रहवासी क्षेत्र के लिए कृषि भूमि पर काटी जाने वाली कॉलोनी का डायवर्शन तक नहीं किया गया। इसके अलावा टाउन एंड कंट्री प्लान विभाग सहित नगर निगम की ओर से संबंधित भूमि स्वामी तेजसिंह द्वारा अनुमति नहीं ली गई।