अवैध शराब फैक्टरी : साढ़े 9 माह बाद मुख्य आरोपी गिरफ्तार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम झर में साढ़े 9 माह पूर्व पकड़ी गई अवैध शराब फैक्टरी के बाद फरार चल रहा मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली।
एसपी गौरव तिवारी ने बताया 19 अक्टूबर 2020 को नामली क्षेत्र के ग्राम नायन में मुखबीर की सूचना से बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी थी।
जांच के दौरान सामने आया कि यह शराब बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम झर में फैक्टरी संचालित कर बनाई जा रही थी। इसमें पूर्व में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था। मुख्य आरोपी अंकुश जायसवाल की तलाशी के लिए ग्रामीण एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी। फैक्टरी में केमिकल सहित अन्य निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने वाले मुख्य आरोपी अंकुश जायसवाल के बारे में पुलिस को सूचना मिली कि 3 अगस्त की दोपहर सालाखेड़ी पुलिस चौकी के समीप नेशनल ढाबे के सामने एक सफेद रंग की कार में बैठकर हिसाब कर रहा है। घेराबंदी कर आरोपी अंकुश जायसवाल को गिरफ्तार किया। इसके बाद पूछताछ में गुड्डा उर्फ दीपक पिता अमृत जायसवाल निवासी भैरासा जिला देवास, रोहित पिता गुड्डा एवं सचिन पिता संतोष निवासी सरवन को गिरफ्तार किया। पूर्व में और हाल ही में गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अलग- अलग पुलिस थानों में प्रकरण दर्ज है।

Related articles

गूंजी जन्मोत्सव की बधाइयां : गोकुल और वृंदावन जैसा दिखाई दिया नजारा

महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी ने विधायक काश्यप के लिए कही यह बड़ी बातरतलाम,वंदेमातरम् न्यूज। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री...

रॉयल कॉलेज की पहल : जॉब प्लेसमेंट पखवाड़ा के दूसरे चरण में 55 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल कॉलेज रतलाम कें अंतिम वर्ष में अध्ययनरत एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बी.फार्मा, डी.फार्मा के स्टूडेंट्स...

बड़ी घटना : सैलाना में खदान धंसी, महिला की मौत, दबे हुए लोगों को बाहर निकाल पहुंचाया अस्पताल 

- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मददगारों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी चेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश...

स्थापना दिवस : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया, वरिष्ठ कामरेड शर्मा का सम्मान

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया। अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया...
error: Content is protected by VandeMatram News