रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
चार साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी जयस नेता कमलेश्वर डोडियार को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी। एक माह पूर्व महिला थाना में दर्ज मुकदमे की फाइल सरवन थाने पर ट्रांसफर होने के बाद भी पुलिस जयस नेता कमलेश्वर की गिरफ्तारी सुराग नहीं तलाश सकी। सूत्रों के अनुसार जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत खारिज के बाद आरोपी कमलेश्वर जिला न्यायालय में सरेंडर करने की कोशिश में है।
गौरतलब है कि सैलाना क्षेत्र की 26 वर्षीय युवती ने महिला थाने में जयस नेता कमलेश्वर के खिलाफ 21 नवंबर को दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उसने बताया था कि आरोपी कमलेश्वर ने उसे शादी का झांसा देकर सगाई भी की थी। इसके बाद 5 दिसंबर-2018 से लेकर जुलाई-2022 के बीच नशे में धुत्त होकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा। 13 दिसंबर को दूसरी लडक़ी से शादी की जानकारी पीडि़ता को जब मिली तो उसने संपर्क किया। इसके बाद भी उसे डराया-धमकाया। एसपी अभिषेक तिवारी को शिकायत के बाद महिला थाना डीएसपी शीला सुराणा ने जांच पूरी कर आरोपी जयस नेता कमलेश्वर के खिलाफ दुष्कर्म और विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ था।
अग्रिम जमानत के बाद शादी की तारीख भी स्थगित
19 नवंबर को जयस (जय आदिवासी युवा संगठन) के रतलाम-झाबुआ लोकसभा क्षेत्र प्रभारी कमलेश्वर डोडियार की ओर से अग्रिम जमानत आवेदन न्यायाधीश शैलेष भदकारिया की कोर्ट ने निरस्त कर दिया था। इसके बाद पूर्वानुसार तय 13 दिसंबर को होने वाली कमलेश्वर डोडियार की शादी की तारीख भी स्थगति कर दी गई। एसपी तिवारी ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए राजस्थान और दिल्ली पुलिस टीम भेजी गई थी। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।