रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम की पत्रकार अदिति मिश्रा को मध्य प्रदेश की सामाजिक संस्था “तूलिका” ने सम्मानित किया है। सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह दिया गया है। 12 मार्च को भोपाल में एक भव्य समारोह में यह सम्मान दिया गया। यह सम्मान हिन्दी पत्रकारिता में अदिति मिश्रा के किए गए कार्यों और सामाजिक सरोकारों के लिए दिया गया है।
तूलिका संस्था की ओर से कहा गया है कि हम हर वर्ष कला, संस्कृति, सामाजिक सरोकार और पत्रकारिता के क्षेत्र से सक्षम महिलाओं को सम्मानित करते हैं। इस वर्ष के लिए पत्रकरिता की क्षेत्र से रतलाम में बीते एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता कर रही है अदिति मिश्रा का चयन किया। उल्लेखनीय हैं कि अदिति बीते एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता कर रही हैं।