ग्रामीणों को न्याय : पलसोड़ा ग्राम के भाजपा सरपंच पद से पृथक, सरकारी जमीन को बेच किया था घोटाला, अब सिटी एसडीएम करेंगे पड़ताल

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जनपद की ग्राम पंचायत पलसोड़ा के प्रधान (सरपंच) कैलाश राठौड़ को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पद से पृथक कर दिया है। सरपंच ने ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन (पट्टों) में हेरफेर कर निजी जमीन बता कर बेच दिया था। खुद की पत्नी के नाम भी शासकीय पट्टा नाम कर बाद में निजी जमीन बता कर बेच दिया था।
मालूम हो कि सरपंच के खिलाफ पलसोड़ा के ग्रामीणों ने 2 अक्टूम्बर को गांव में धरना दिया था। मौके पर पहुंचे ग्रामीण विधायक, भाजपा जिला अध्यक्ष को उल्टे पैर लौटना पड़ा था। अधिकारी भी पहुंचे लेकिन उनका आश्वासन काम नही आया ।कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने 15 दिन में जांच का आश्वासन दिया था। जांच कमेटी भी बनाई गई थी, लेकिन सत्ताधारी भाजपा सरपंच के खिलाफ जांच की काफी धीमी गति चली। भाजपा सरपंच ने बचाव को लेकर भोपाल तक जोर आजमाईश भी की। अन्ततः उसकी एक नहीं चली। साढ़े चार माह बाद शुक्रवार दोपहर कलेक्टर ने भाजपा सरपंच कैलाश राठौड़ को दोषी पाने पर पद से पृथक कर दिया।

भाजपा सरपंच पर यह गंभीर आरोप
भाजपा सरपंच राठौड़ ने कुटरचित दस्तावेज तैयार कर शासकीय जमीन (पट्टों) को निजी बताकर बेची थी। जांच में दोषी पाने पर यह कार्रवाई की गई। इसके अलावा ग्राम पंचायत में भी बेटे के नाम से फर्जी बिल लगाए गए, वह भी बिना जीएसटी के। जांच में सामने आया था कि करीब 800 बिल बिना जीएसटी के लगाए गए थे।

अब एसडीएम करेंगे जांच
सरपंच द्वारा शासकीय जमीन को बेचने व अवैध रूप से लोगों को पट्टे देने के मामले में शहर एसडीएम को कलेक्टर ने जांच सौंपी है। गॉंव के जिन-जिन लोगो ने शासकीय पट्टा जमीन लेकर बेच दी है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम को जांच सौंपने से स्प्ष्ट है कि जिन अधिकारियों ने पूर्व में जांच की है उससे ग्रामीण भी संतुष्ट नहीं थे। कुछ दिन पहले ही शिकायतकर्ताओं ने एक जांच अधिकारी द्वारा सरपंच के बचाव को लेकर भी कलेक्टर से मिलकर शिकायत की थी। इसके अलावा जो भी तत्कालीन समय मे सचिव पदस्थ रहे है उनके खिलाफ भी जांच की जाएगी। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि सरपंच को सेवा से पृथक कर दिया है।

Related articles

जन्म जयंती के एक दिन पहले तोहफा : रतलाम का मेडिकल कॉलेज जाना जाएगा मालवा के गांधी के रूप में ख्यात डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जावरा - मंदसौर - नीमच संसदीय क्षेत्र के आठ बार सांसद रहे पूर्व भाजपा अध्यक्ष स्व.डॉ....

मशाल यात्रा : शहीद दिवस पर हिंदू जागरण मंच ने किया शहीदों को याद, युवाओं ने लिया हिस्सा

वंदेमातरम् न्यूज, रतलाम।देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। इनमे...

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...
error: Content is protected by VandeMatram News