एलडीेएम राकेश गर्ग 38 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर कल होंगे सेवानिवृत्त


रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।

जिला अग्रणी प्रबंधक (एलडीेएम) राकेश गर्ग सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लगभग 38 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे है। आपने 5 सितंबर 1983 को केशियर के रूप में राजस्थान के जोधपुर से सेवा प्रारंभ की थी।

श्री गर्ग रतलाम में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में अप्रैल 16 को मुख्य प्रबंधक के रूप में नागपुर से स्थानांतरित होकर आए थे। आपने नोटबंदी के दौरान अपने उत्तरदायित्व को बखूबी से अंजाम दिया। उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के ठीक पहले इनकी (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया) करेंसी चेस्ट शाखा में कामकाज आरंभ हुआ था। मई 19 में तत्कालीन एलडीएम श्री मीणा के सेवानिवृत्ति पर श्री गर्ग को शाखा प्रमुख के साथ-साथ एलडीएम का अतिरिक्त कार्य भार सौपा गया। जिसका निष्पादन इन्होंने बहुत ही सफलता पूर्वक किया। मार्च 20 में श्री गर्ग को तत्कालीन आरसेटी निदेशक फर्नांडिस मैडम के सेवानिवृत्ति पर एलडीएम के साथ-साथ आरसेटी निदेशक का अतिरिक्त कार्य भार भी सौपा गया।  जिसका दायित्व भी इन्होंने लगभग एक वर्ष तक सफलता पूर्वक निभाया। प्रथम कोरोना लॉकडाउन के दौरान इनके कुशल नेतृत्व में जिले के विभिन्न बैंक कियोस्क एवं बीसी द्वारा कन्टेनमेंट एरिया में एवं जरूरतमंदों को घर-घर जाकर लगभग 100 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया।

इन शहरों में दी अपनी सेवा

अपने सेवाकाल के सफर में श्री गर्ग ने राजस्थान में अजमेर, बांसवाड़ा, विजयनगर,  कानोड, जोधपुर, पाली, महाराष्ट्र में नागपुर, मध्यप्रदेश में बिरसिंहपुर शहडोल, नीमच, श्योपुर कला, रतलाम में पदस्थ रहे। 

Related articles

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...

रॉयल कॉलेज का शैक्षणिक टूर : 100 विद्यार्थियों का दल गोवा भ्रमण के लिए रवाना हुआ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के महाविद्यालयों में अध्ययनरत् 100 छात्र-छात्राओं के दल गोवा भ्रमण के लिये...

बेख़ौफ स्कूल प्रबंधन : चेतावनी की धज्जियां उड़ाकर मनमानी जारी, एबीवीपी करेगी अब 28 को प्रदर्शन

प्रशासन की चेतावनी से स्कूल प्रबंधन बेअसररतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जिले के स्कूल प्रबंधन प्रशासन की चेतावनी के बाद भी...
error: Content is protected by VandeMatram News