रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। समाजसेवी माधुरी शर्मा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। व्यापारी महेश जी शर्मा की धर्म पत्नी और अमित एवं अंकित शर्मा की माताजी माधुरी शर्मा के निधन से व्यापारी वर्ग सहित समाज में शोक छा गया। त्रिवेणी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे। मुक्ति धाम में मौजूद लोगों ने माधुरी शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। समाज के लोगों ने उनके व्यक्तिव पर प्रकाश डालते हुए बताया कि माधुरी शर्मा सेवाभावी होकर निरंतर समाज की अन्य महिलाओं को सेवाकार्य के लिए प्रेरित करती थीं। समाज के अनुसार माधुरी शर्मा का निधन एक अपूरणीय क्षति है। उठावना 11 जनवरी 2025 को चारभुजा भवन, ब्राह्मणों का वास रतलाम में सुबह 11 बजे रखा गया है।
