Mafia campaign : तीसरे दिन भी शहर में गुंडों, बदमाशों के तोड़े मकान, भाजपा नेता बोले धनवान पर कार्रवाई करो

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम शहर के गुंडों, माफियाओं और एवं अपराधिक तत्वों के विरुद्ध प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार को भी जुआ-सट्टा माफियाओं, अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनके अवैध निर्माण तोड़े गए। मकानों पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी से अवैध निर्माण हटाए गए। कार्रवाई में जय भारत नगर, धानमंडी, टाटानगर, श्रीनगर क्षेत्रों में अवैध निर्माण तोड़े गए।


शुक्रवार की शाम को फायरिंग के बाद प्रशासन के दल द्वारा अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई थी, वह लगातार तीसरे दिन रविवार को भी जारी रही। असामाजिक तत्वों के घरों पर अवैध अतिक्रमण तोड़ा गया। प्रशासन की कार्रवाई से आमजन में राहत है, वही असामाजिक तत्वों में दहशत का माहौल है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम व एसपी गौरव तिवारी के निर्देशन में प्रशासन और पुलिस की टीम ने रविवार को जय भारत नगर स्थित कल्लू रईस का मकान , श्री नगर कॉलोनी स्थित कालू कसेरा का मकान , धानमंडी स्थित गोपाल राठौर का मकान और टाटा नगर स्थित सट्टे व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त दीपू टांक के भाई चिंटू टांक का मकान जेसीबी से ध्वस्त किया गया। टांक के मकान को तोड़ने की कार्रवाई के दौरान घर की महिलाओं की पुलिसकर्मियों से तीखी बहस भी हुई। लेकिन सभी महिलाओ को महिला पुलिस द्वारा घर से अलग हटा कर घर तोड़ने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान एएसपी इंद्रजीत बाकरवाल, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, सीएसपी हेमंत चौहान, तहसीलदार गोपाल सोनी, डीएसपी शीला सुराना सहित कई थाना क्षेत्रों के प्रभारी, भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
कार्रवाई के बीच पहुंचे भाजपा नेता

श्री नगर कॉलोनी में मकान तोड़ने जब अधिकारी व अमला पहुंचा तो भाजपा दीनदयाल मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी भी वहां पहुंच गए और कार्रवाई नही करने को लेकर अधिकारियों को कहते रहे। सोनी का कहना था कि गरीब लोग है अगर कोई अनहोनी हो गई तो घर वालों पर आन बनेगी। महिला घर चलाती है स्थिति नाजुक है। सोनी एसडीएम गहलोत को कहते रहे धनवान हो तो घर तोड़ दो, जो सट्टा चलाता है उसे जेल भेज दो। बता दे कि पिछले माह प्रदेश के सीएम के रतलाम दौरे के दौरान भाजपा नेताओं को हेलीपेड पर जाने से रोक दिया था तब भी भाजपा दीनदयाल मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की धमकी दे डाली थी। वहीं एसडीएम गहलोत का कहना था जो भी सामने आया उन्होंने अपनी बात रखी है। विधिसम्मत कार्रवाई की गई।

एसडीएम अभिषेक गहलोत

Related articles

हादसे में फिर गई जान : विद्युत कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, जयस और परिजन ने किया थाने का घेराव

पिपलौदा के बाद सैलाना क्षेत्र में घटनाचेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के सैलाना के ग्राम सलवानिया में परमिट...

धोखाधड़ी : गुरुभाई बन ऐंठ ली दस लाख से अधिक राशि, सीएम हेल्पलाइन और कलेक्टर को शिकायत के बाद पुलिस ने की FIR

- ठगी के शिकार पिछले एक वर्ष से काट रहे थे पुलिस के चक्कर रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश के रतलाम...

मामला रतलाम के बार में चाकूबाजी का : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, 2 दिन का पुलिस रिमांड

- गाने की फरमाइश पूरी नहीं करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को चाकू मार दिखाई थी रंगदारीरतलाम, वंदेमातरम्...

सुख, समृद्ध की कामना के साथ ज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति : धर्म जागरण की दिशा में यह ज्ञानयज्ञ शहर को चेतन्य करेगा – स्वामी श्री...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह श्रवण की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब आपने सात दिवस तक कथा...
error: Content is protected by VandeMatram News