रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहीद लेफ्टिनेट धर्मेंद्र सिंह चौहान की स्मृति मे रतलाम स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेन्टर और रोटरी क्लब रतलाम सेन्ट्रल ने शहर में मैराथन दौड़ आयोजित की। बाजना बस स्टैंड से शुरू हुई दौड़ में नन्हे और युवा में देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला। मैराथन में हिस्सा लेने वाले बड़ी संख्या में हाथों में तिरंगा थामे रहे।
मैराथन मे 275 खिलाडियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम विनायक राव, द्वितीय तरुण सिंह एवं तृतीय पियूष डोडीयार रहे । बालिका वर्ग मे प्रथम स्नेहा शर्मा, द्वितीय काजल रजक एवं तृतीय पलक राठौर रहीं। प्रतियोगिता मे वरिष्ठ खिलाडी बालकिसन यादव का भी सम्मान समिति की तरफ सें किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अथिति समिति अध्यक्ष कमल नयन व्यास, भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एवं क्रीड़ा भारती के सचिव अनुज शर्मा, अश्विनी शर्मा, प्रदीप पंवार, रोटरी क्लब रतलाम सेन्ट्रल अध्यक्ष हीरालाल डांगी, सचिव राजेन्द्र अग्रवाल और सुदीप पटेल रहे। मैराथन के निर्णायक भूषण व्यास, प्रदीप राव, श्याम राव, नवीन पंवार, बुलबुल प्रजापत, रियांशी रहे । कार्यक्रम का संचालन दुर्गा शंकर मोयल ने किया व आभार परवेश परमार ने माना।