– मंत्री काश्यप ने जिले के सभी अधिकारियों को मीटिंग में रहने को कहा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम विधायक और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री सहित भोपाल जिले के प्रभारी चैतन्य काश्यप 6 सितंबर-2024 को भोपाल जिले की समीक्षा बैठक लेंगे। प्रभार मिलने के बाद उनकी यह पहली मीटिंग है। इसमें वे कई कार्यों की समीक्षा करेंगे। मंत्री काश्यप ने जिले के सभी अधिकारियों को मीटिंग में रहने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए हैं। हालांकि, 7 दिन में दो बार उनकी मीटिंग कैंसिल भी हो चुकी है।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री काश्यप की अध्यक्षता में शुक्रवार दोपहर 12 बजे से कलेक्टोरेट में जिले की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया, मंत्री काश्यप जिले के सभी अधिकारियों को मीटिंग में रहने को कहा है। बैठक में मंत्री काश्यप राजस्व महाअभियान, जल जीवन मिशन, पौधारोपण अभियान, सीएम राइज स्कूल, अमृत 2.0, मौसमी बीमारियां, निर्माण कार्य एवं समसामायिक विषयों की समीक्षा करेंगे। संबंधित विभाग के अधिकारी प्रजेंटेशन देकर जानकारी देंगे। इससे पहले 30 अगस्त-2024 और 3 सितंबर-2024 को मीटिंग होना थी, लेकिन बाद में स्थगित हो गई थी।
एक साल बाद हो रही मीटिंग
भोपाल कलेक्टोरेट में करीब एक साल बाद जिला प्रभारी मंत्री की मीटिंग होगी। पिछले साल विधानसभा चुनाव के पहले तत्कालीन प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह की मौजूदगी में समीक्षा बैठक की गई थी। इसके बाद भोपाल कमिश्नर संजीव सिंह 13 सितंबर-2024 को राजस्व एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें संभाग के सभी जिले- भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा और राजगढ़ के कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, निगम कमिश्नर, एडीएम समेत संभागीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।