– चोरों ने महिला का सवा दो लाख रुपए के आभूषण और नगदी रखा बैग चुराया
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
ट्रेनों में बदमाशों की सक्रियता ने यात्रियों की असुरक्षा बढ़ा दी है। एक बार फिर रतलाम रेल मंडल में सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए बदमाशों ने वीरभूमि एक्सप्रेस में वारदात को अंजाम दिया है। शातिर बदमाशों ने परिवार के साथ यात्रा कर रही महिला का आभूषण और नगदी से भरा बैग चुराया है। बैग में सोने-चांदी के आभूषण के साथ 10 हजार नगदी सहित कुल सवा दो लाख कीमत का सामान रखा हुआ था, जिसे बदमाशों ने चुराया है।
इंदौर जीआरपी के अनुसार बदमाशों ने उक्त वारदात जावरा से रतलाम के बीच अंजाम दिया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार इंदौर निवासी कविता (45) पति राजेश परमार चित्तौड़ से इंदौर के लिए वीरभूमि एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी। वह परिवार के साथ कोच एस-6 में देवरानी साधना परमार, ननद अनीता मालवीय और भतीजे विवेक परमार के साथ यात्रा कर रही थी।
एफआईआर में कविता ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 2 बजे वह जावरा पहुंचने पर बैग को सिरहाने रख सो गई थी। नींद खुली तो देखा की सिरहाने पर्स नहीं है। पर्स में पांच तोला सोने के आभूषण के अलावा 300 से 400 ग्राम के चांदी के गहनों के अतिरिक्त 10 हजार रुपए नगद रखे हुए थे। बदमाशों ने बैग से आभूषण और नगदी निकाल उसे खाली बाथरूम में फेंक गए। जो की अन्य यात्रियों को बाथरूम में मिला। इंदौर जीआरपी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।