सावन के पहले दिन मानसून की झड़ी, शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रात से बारिश का दौर जारी

रतलाम, वंदेमातरम न्यूज़।
शनिवार रात से जारी लगातार बारिश की झड़ी ने गर्मी को भगा दिया। सावन माह के शुरुआत के साथ पहले दिन शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जारी अनवरत वर्षा ने मौसम में ठंडक घोल दी। अभी तक जिले में 16 इंच और रतलाम शहर में 13 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है।
शहर में शनिवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार दोपहर तक जारी है। इससे शहर तरबतर हो गया है और वातावरण में ठंडक घुलने से उमस खत्म हो गई है। शनिवार सुबह से शहर के आसमान पर घने बादल छाए हुए थे, जिन्होंने शाम को बरसना शुरू किया था। देर रात से शुरू बारिश के दौर से दो बत्ती, अशोकनगर और शिवशंकर कॉलोनी समेत शहर के कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बनी।
शनिवार रात 12 बजे से रविवार दोपहर 12 बजे तक शहर में 56 मिमी ( 2 इंच से अधिक) वर्षा हुई।
मौसम केंद्र के मुताबिक मंगलवार तक शहर सहित जिले में तेज बारिश का दौर बना रहेगा।

Related articles

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...

रॉयल कॉलेज का शैक्षणिक टूर : 100 विद्यार्थियों का दल गोवा भ्रमण के लिए रवाना हुआ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के महाविद्यालयों में अध्ययनरत् 100 छात्र-छात्राओं के दल गोवा भ्रमण के लिये...

बेख़ौफ स्कूल प्रबंधन : चेतावनी की धज्जियां उड़ाकर मनमानी जारी, एबीवीपी करेगी अब 28 को प्रदर्शन

प्रशासन की चेतावनी से स्कूल प्रबंधन बेअसररतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जिले के स्कूल प्रबंधन प्रशासन की चेतावनी के बाद भी...
error: Content is protected by VandeMatram News