नामली नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव कल : त्रिकोणीय मुकाबला, घोटाले में फरार पूर्व अध्यक्ष की पत्नी या किसी और को भाजपा अपना उम्मीदवार करेगी घोषित?

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिले की नामली नगर परिषद के चुनाव परिणाम आने के 21 दिन बाद अब नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव 10 अगस्त को नामली में होने जा रहा है। 15 वार्डो में से भाजपा व निर्दलीय के 6-6 उम्मीद्वार ने अपनी जीत हासिल की थी तो वहीं कांग्रेस के 3 ही उम्मीद्वार जीत पाए। अध्यक्ष के चुनाव को लेकर देर रात तक दोनों पार्टी के नेता अलग अलग खेमे में गुप्त बैठकें कर रहे है।

सूत्रों के अनुसार भाजपा की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए वार्ड 13 से निर्वाचित उम्मीदवार श्रुति आलोक जैन व घोटाले में फरार पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नामली नरेंद्र सोनावा की पत्नी वार्ड 14 से निर्वाचित चंदा सोनावा ने उम्मीदवारी जताई। वहीं वार्ड 5 से कांग्रेस की निर्वाचित ममता बंकट डाबी का भी नाम सामने आ रहा है। अब देखना यह है निर्दलीय अपना किसे समर्थन देते है या उन्हीं में से कोई अध्यक्ष बन सकता है। ऐसे में दोनों पार्टी के नेता देर रात तक जोड़ तोड़ में लगे रहे।
बता दे कि नामली नगर परिषद के चुनाव 13 जुलाई को हुए थे परिणाम 20 जुलाई को आया था। अब 21 दिन बाद नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव होने जा रहे हैं। कुल 15 वार्डों में से भाजपा के 6 व कांग्रेस के 3 प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी। जबकि 6 वार्डो में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की। ऐसे में अब अध्यक्ष पद के लिए होने जा रहा यह चुनाव रौचक हो गया है।

सूत्रों के अनुसार भाजपा के प्रबल दो उम्मीद्वार अपनी अपनी दावेदारी जता चुके है। दोनों अपने अपने तरीके से जोर आजमाइश में लगे है। इन दो उम्मीदवारों में से एक भाजपा उम्मीदवार चंदा सोनावा के पति नरेंद्र सोनावा पर प्रधानमंत्री आवास योजना घोटाले में 5 दिसम्बर 2019 व कोचा तालाब घोटाले में 5 जनवरी 2020 को आपराधिक प्रकरण दर्ज है। तब से यह फरार चल रहे है। अपनी पत्नी के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान नामली में दिखाई देने पर कांग्रेस नेताओं ने पुलिस को इसकी जानकारी भी दी थी लेकिन पुलिस इन्हें नहीं पकड़ पाई। अब देखना है कि भाजपा करोड़ो रुपए के घोटाला करने वाले कि पत्नी को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाती है या फिर किसी दूसरे को। वहीं कांग्रेस की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार को निर्दलीय उम्मीदवार भी समर्थन कर सकते है या फिर निर्दलीय भी अध्यक्ष पद की दौड़ में सामने आ सकता है।

Related articles

चाकूबाजी का मामला : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी पहुंचे जेल, पुलिस को अब आशु बना की तलाश

- आशु ने वारदात के बाद आरोपियों को फरार कराने और हथियार छिपाने में निभाई थी भूमिकारतलाम, वंदेमातरम्...

प्रकट कार्यक्रम : 21 दिवसीय RSS के शिक्षा वर्ग का हुआ समापन, 300 से अधिक स्वयंसेवकों ने लिया भाग

लोक कल्याणकारी भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए संघ की स्थापना हुई - बलिराम पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।राष्ट्रीय स्वयंसेवक...

ये अंदर की बात है!…पूछपरख नहीं फोटो खिंचाने का कर लिया बंदोबस्त, भाजपा संगठन के दो अलग-अलग चेहरे, और शिकायत के बाद भी ठेकेदारों...

असीमराज पांडेय, केके शर्मा, जयदीप गुर्जररतलाम। जिला पंचायत की माननीया की पार्टी में भले पूछ परख नहीं है,...

हादसे में फिर गई जान : विद्युत कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, जयस और परिजन ने किया थाने का घेराव

पिपलौदा के बाद सैलाना क्षेत्र में घटनाचेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के सैलाना के ग्राम सलवानिया में परमिट...
error: Content is protected by VandeMatram News