राष्ट्रीय खेल दिवस : 80 पहलवानों ने कुश्ती में दिखाया दम्भ, किसी ने मारी लंगड़ी तो किसी ने दी पटकनी

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में एक दिनी कुश्ती प्रतियोगिता नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुई। स्पर्धा में शामिल 80 पहलवानों ने दम्भ भरते हुए प्रतिद्वंदी को लंगड़ी मार गिराया तो किसी ने पटकनी देकर हराया। स्पर्धा में विजय पहलवानों सहित श्रेष्ठ खेल प्रशिक्षकों का भी सम्मान किया गया।

ओलम्पिक एसोसिएशन जिलाध्यक्ष एवं स्पर्धा के संयोजक बलवन्त भाटी ने बताया शुरुआत में पहलवानों से भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, मेम्बर विशाल शर्मा, जिला खेल अधिकारी रुबिका दीवान एवं स्कूल विभाग के जिला खेल अधिकारी आरसी तिवारी ने परिचय प्राप्त किया। इसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान के साथ स्पर्धा की शुरुआत की। फाइनल मुक़ाबले के विजेता पहलवानों को निगमाध्यक्ष मनीषा शर्मा, रुबिका देवांग, ओलम्पिक संघ के सचिव अनुज शर्मा द्वारा मैडल एवं प्रमाण-पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान ओलम्पिक संघ की ओर से उत्कृष्ट खेल प्रशिक्षकों का भी सम्मान किया गया। खेलो इंडिया स्मोल सेंटर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का संचालन लोकेश शर्मा ने किया।

स्पर्धा में यह थे प्रमुख रूप से मौजूद
संघ के मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया की स्पर्धा में मुख्य रूप से शिवेंद्र माथुर, भूपेंद्र सिंह राठौर, लोकेश शर्मा, यश जैन, देवराज यादव, डॉ. राहुल यादव, पप्पू मेहता, सुरेश माथुर, इंडियन स्टाइल कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष भीमसिंह भाटी, राजा राठौड़, विनोद करामचंदनी, प्रभु सोलंकी, क्षेत्रीय पार्षद योगेश पापटवाल,सत्येंद्र मेहता, दिनेश शर्मा, अलिमुद्दीन पहलवान, मेट चेयरमेन व कोच छाया शर्मा, रेफ़री सुभाष भाटिया ,जितेंद्र राठौड़ ,मोहित टांक आदि उपस्थित थे।

Related articles

चाकूबाजी का मामला : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी पहुंचे जेल, पुलिस को अब आशु बना की तलाश

- आशु ने वारदात के बाद आरोपियों को फरार कराने और हथियार छिपाने में निभाई थी भूमिकारतलाम, वंदेमातरम्...

प्रकट कार्यक्रम : 21 दिवसीय RSS के शिक्षा वर्ग का हुआ समापन, 300 से अधिक स्वयंसेवकों ने लिया भाग

लोक कल्याणकारी भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए संघ की स्थापना हुई - बलिराम पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।राष्ट्रीय स्वयंसेवक...

ये अंदर की बात है!…पूछपरख नहीं फोटो खिंचाने का कर लिया बंदोबस्त, भाजपा संगठन के दो अलग-अलग चेहरे, और शिकायत के बाद भी ठेकेदारों...

असीमराज पांडेय, केके शर्मा, जयदीप गुर्जररतलाम। जिला पंचायत की माननीया की पार्टी में भले पूछ परख नहीं है,...

हादसे में फिर गई जान : विद्युत कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, जयस और परिजन ने किया थाने का घेराव

पिपलौदा के बाद सैलाना क्षेत्र में घटनाचेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के सैलाना के ग्राम सलवानिया में परमिट...
error: Content is protected by VandeMatram News