28.2 C
Ratlām
Saturday, October 5, 2024

पलसोड़ा से ढोल ढमाकों के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा करने पहुंची नीलम व्यास

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिला पंचायत सदस्य वार्ड 1 से नीलम सत्यनारायण व्यास (पलसोड़ा) ने शनिवार को नाम निर्देशन पत्र जमा किया। पलसोड़ा से बड़ी संख्या में समर्थक रैली के रूप में ढोल ढमाकों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे।

IMG 20220604 WA0196

चुनावी तारीख के पास आते ही चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी कलेक्टोरेट में नाम निर्देशन फॉर्म जमा कराने आ रहे। शनिवार को पहला मौका था जब जिला पंचायत वार्ड 1 के सदस्य के लिए नीलम सत्यनारायण व्यास के साथ पलसोड़ा के अलावा वार्ड अंतर्गत पंचेड़, नौगांवा कला, भारोड़ा, पलदुना, खोखरा, डेलनपुर, इसरथुनी सहित आसपास गांवों से भी बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे। नीलम व्यास बीए स्नातक होकर समाजसेवा में भी अग्रणी है। नीलम व्यास के पति सत्यनारायण व्यास भी शुरू से समाजसेवा में अग्रणी है। गांव के हर एक व्यक्ति के दुख दर्द में शामिल होकर उनकी मदद के आगे रहते है। पिछले पांच साल से लगातार पलसोड़ा से केदारेश्वर तक कांवड़ यात्रा भी बड़ी संख्या में ग्रामवासियों को साथ लेकर निकालते है। कोरोना काल मे भी क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगों के लिए भोजन और दवाइयों की व्यवस्था करवाई व जरूरत मंदो को आर्थिक मदद भी की। वर्तमान में सत्यनारायण व्यास रतलाम ग्रामीण युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भी है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network