29.5 C
Ratlām
Tuesday, September 10, 2024

पंचायत चुनाव : प्रेक्षक डॉ भार्गव का जारी है निरीक्षण, बनियान, कमीज, फ़्रॉक व सेंव जैसे चिन्ह लिस्ट में

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक डॉ. अशोक भार्गव ने गुरुवार को आलोट क्षेत्र का भ्रमण कर निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान एवं मतगणना को लेकर समस्त व्यवस्थाएं समय से पूर्व सुनिश्चित करें। बारिश में मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिए किसी तरह की परेशानी न हो ऐसी व्यवस्था की जाए।
डॉ. भार्गव ने आलोट में मॉडल स्कूल, अंबेडकर भवन एवं तहसील परिसर क्षेत्र, स्ट्रांग रूम एवं मतदान सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान आलोट एसडीम सुश्री मनीषा वास्कले भी मौजूद थी।

10 जून को बटेंगे चिन्ह
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में 10 जून को दोपहर 3 बजे के बाद अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे। साथ ही 10 जून को 3 बजे तक आवेदक नाम वापस ले सकते हैं। प्रथम चरण का मतदान 25 जून, दूसरे चरण का 1 जुलाई और तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा।

यह होंगे चुनाव चिन्ह
जिला पंचायत सदस्य के लिए : तीर कमान, दो पत्तियाँ, ऊगता सूरज, पतंग, छाता, गाड़ी, लालटेन, फावड़ा और बेलचा, बिजली का बल्ब, सिलाई की मशीन, हाथ चक्की, टेबल पंखा, स्लेट, रेडियो, हारमोनियम, दो तलवार और एक ढाल, पिचकारी, मटका, अंगूठी, बल्ला, चाबी, मोमबत्तियाँ, कढ़ाई, सीटी, सिर पर टोकरी सहित औरत, लड़का-लड़की, नाव, बेंच, गैस सिलेण्डर, गैस स्टोव, सिगड़ी, संडसी, गैस बत्ती, गुब्बारा, मेज, कुर्सी, मोरपंख, पीपल का पत्ता और सूरज-मुखी।

जनपद पंचायत सदस्य के लिये : ब्लेक बोर्ड, बरगद का पेड़, झोपड़ी, ट्रेक्टर चलाता हुआ किसान, तराजू, फसल काटता हुआ किसान, मशाल, अलमारी, छत का पंखा, टेलीविजन, रेल का इंजन, टेलीफोन, डीजल पंप, प्रेशर कुकर, कप प्लेट, लेटर बाक्स, आरी, कंघी, ढोलक, ड्रम, भोंपू, चारपाई और दरवाजा।

सरपंच के लिये : चश्मा, कांच का गिलास, फलों सहित नारियल का पेड़, हस्तचलित पंप, ताला और चाबी, अनाज बरसाता हुआ किसान, सब्जियों की टोकरी, घंटी, टेबल लेंप, खंभे पर ट्यूब लाइट, हार, किताब, स्टूल, कलम दवात, कुआँ, गेहूँ की बाली, बस, पुल, नल, लट्टू, जग, हॉकी और गेंद, टोप और वायलिन।

पंच के लिये : सीढ़ी, फावड़ा, बाल्टी, हल, कुल्हाड़ी, बिजली का स्विच, मक्के का भुट्टा, कैंची, केतली और बेलन।

इसके अलावा उम्मीदवार की संख्या अधिक होने पर अतिरिक्त चिन्ह : बनियान, कमीज, फ्राक, गुलाब का फूल, पोत, स्कूटर, जीप, वायुयान, रोड-रोलर, सेव, मूली, आम, केला और लेडी पर्स।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network