– सबसे पहले कार्यकारणी सदस्यों के मतों की गिनती फिर पदाधिकारियों की घोषणा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम में अभिभाषक संघ के चुनाव में मतपेटियों में बंद भाग्य की तस्वीर आज साफ होगी। शनिवार सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी। खास बात यह है कि पहली बार संघ के अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 3 उम्मीदवार वरिष्ठ अभिभाषक होने के साथ पूर्व में अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं।

बता दें कि शनिवार को अभिभाषक संघ चुनाव में 615 में 578 मतदाताओं ने अपना विश्वास रुपी मत पेटियों में डाला था। वर्ष -2023 के अभिभाषक संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 6, उपाध्यक्ष के लिए 3, सचिव के लिए 2, सहसचिव के लिए 4, पुस्तकालय सचिव के लिए 3, कोषाध्यक्ष के लिए 4 और कार्यकारणी के लिए 9 पदों पर 21 उम्मीदवार मैदान में हैं।

शनिवार सुबह शुरू होने वाली मतगणना में सबसे पहले कार्यकारणी के सदस्यों के भाग्य का फैसला होगा। इसके बाद पदाधिकारियों के मतों की गिनती शुरू की जाएगी।

