रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
अपनी मांगों के निराकरण के लिए हड़ताल कर रहे ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग के कर्मचारियों के प्रभार अन्य अधिकारियों को देने कवायद की जा रही है।
जिला पंचायत सीईओ मीनाक्षी सिंह ने बताया कि जो ग्राम पंचायत सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक हड़ताल पर हैं उनका प्रभार अन्य अधिकारियों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत सचिवों का प्रभार पंचायत समन्वय अधिकारियों एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारियों को दिया जा रहा है। इसी तरह ग्राम रोजगार सहायकों का प्रभार ग्राम सामाजिक अन्वेषक को दिया जा रहा है। जिले की जनपद पंचायत पिपलोदा में आदेश जारी किए जा चुके हैं। अन्य जनपद पंचायतों में भी आदेश जारी किए जा रहे हैं। आदेश जारी होने के 2 दिवस के भीतर यदि सचिव अथवा जीआरएस द्वारा अपना प्रभार संबंधित को नहीं सौंपा जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इधर इस आदेश के बाद भोपाल से यह भी खबर आ रही है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा हड़ताली कर्मचारियों की मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया हैं। इसका एक वीडियो भी जारी हुआ हैं।
