हड़ताली पंचायत सचिवों तथा जीआरएस का प्रभार अन्य अधिकारियों को दो दिन में देने के आदेश, नहीं तो कार्रवाई

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
अपनी मांगों के निराकरण के लिए हड़ताल कर रहे ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग के कर्मचारियों के प्रभार अन्य अधिकारियों को देने कवायद की जा रही है।
जिला पंचायत सीईओ मीनाक्षी सिंह ने बताया कि जो ग्राम पंचायत सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक हड़ताल पर हैं उनका प्रभार अन्य अधिकारियों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत सचिवों का प्रभार पंचायत समन्वय अधिकारियों एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारियों को दिया जा रहा है। इसी तरह ग्राम रोजगार सहायकों का प्रभार ग्राम सामाजिक अन्वेषक को दिया जा रहा है। जिले की जनपद पंचायत पिपलोदा में आदेश जारी किए जा चुके हैं। अन्य जनपद पंचायतों में भी आदेश जारी किए जा रहे हैं। आदेश जारी होने के 2 दिवस के भीतर यदि सचिव अथवा जीआरएस द्वारा अपना प्रभार संबंधित को नहीं सौंपा जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इधर इस आदेश के बाद भोपाल से यह भी खबर आ रही है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा हड़ताली कर्मचारियों की मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया हैं। इसका एक वीडियो भी जारी हुआ हैं।


Related articles

गूंजी जन्मोत्सव की बधाइयां : गोकुल और वृंदावन जैसा दिखाई दिया नजारा

महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी ने विधायक काश्यप के लिए कही यह बड़ी बातरतलाम,वंदेमातरम् न्यूज। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री...

रॉयल कॉलेज की पहल : जॉब प्लेसमेंट पखवाड़ा के दूसरे चरण में 55 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल कॉलेज रतलाम कें अंतिम वर्ष में अध्ययनरत एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बी.फार्मा, डी.फार्मा के स्टूडेंट्स...

बड़ी घटना : सैलाना में खदान धंसी, महिला की मौत, दबे हुए लोगों को बाहर निकाल पहुंचाया अस्पताल 

- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मददगारों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी चेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश...

स्थापना दिवस : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया, वरिष्ठ कामरेड शर्मा का सम्मान

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया। अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया...
error: Content is protected by VandeMatram News