रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
आलोट कस्बे की अजुंमन कालोनी से 25 जुआरियों को पुलिस ने बीती रात धरदबोचा। मुखबिर की सूचना पर 4 टीम गठित कर दबिश दी गई। पुलिस अंजुमन कॉलोनी के जमात खाना में जुए के अड्डे को देख दंग रह गई। कार्रवाई के दौरान मौके से 4 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है।
आलोट थाना को रात्रि में सूचना मिली कि अंजुमन कालोनी जमात खाना पर करीब 25 बदमाश अलग- अलग गुट बनाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने टीम के साथ दबिश देकर मौके से 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया। बदमाशों के कब्जे से 21 मोबाइल, नकदी 20 हजार रुपए सहित ताश पत्ते बड़ी मात्रा में बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। दबिश के दौरान टीम में टीआई सेंगर, एसआई जोरावर सिंह, एलएन गिरी, दिव्या पारासर, देवीलाल गुर्जर, प्रधान आरक्षक कोदरसिंह चारेल, कोदरसिंह चारेल सहित आरक्षक राधेश्याम चौहान, ,राजेश पंवार , हरिशंकर , अंकित काला, अंतिम चौहान, राजेश चौधरी, राजेश पंवार प्रमुख रूप से शामिल थे।
दबिश में यह आरोपी गिरफ्तार
शहीद पिता शब्बीर खां (40) निवासी अंजुमन कॉलोनी आलोट, हाफीज पिता रसीद खा (40) निवासी अंजुमन कालोनी आलोट, इमरान पिता भुरु खां (21) निवासी मेवातीपुरा आलोट, अस्फाक पिता बाबू खा (25) निवासी अंजुमन कालोनी आलोट, समीर पिता मुस्ताक शाह (22), निवासी अंजुमन कालोनी, तोसिफ पिता रफीक (18) निवासी अंजुमन कालोनी आलोट, जलील खां पिता मजीद (38) निवासी अंजुमन कालोनी आलोट, इरफान पिता रफीक (35) निवासी अंजुमन कालोनी आलोट, जुनेद पिता मोहम्मद रसीद (18) निवासी फकीर मोहल्ला आलोट, अरबाज पिता अज्जु (22) निवासी खुदवाडी मोहल्ला आलोट, शादिक पिता शाकीर (36) निवासी अंजुमन कालोनी, सरफराज पिता मोहम्मद हुसैन (28) निवासी अंजुमन कालोनी आलोट, फारुख पिता शाबीर (38) निवासी अंजुमन कालोनी आलोट, भय्यु पेन्टर पिता जाफर (28) निवासी अंजुमन कालोनी आलोट, पप्पु पिता छोटु खां (42) निवासी बडोद, इरसाद पिता असलम (32) निवासी मेवाती मोहल्ला आलोट, सरफराज पिता युसुफ शाह (23) निवासी अंजुमन कालोनी आलोट, सलमान पिता आजाद खां (22) निवासी नागेश्वर रोड आलोट, समीर पिता सलीम शाह (26) निवासी अंजुमन कालोनी आलोट, जिलानी पिता पप्पन शाह (26) निवासी जावरा, इरफान पिता हामिद हुसैन (25) निवासी खेडी रोड आलोट, शाहरुख पिता मुस्ताख खान (20) निवासी आलोट, बद्रीलाल पिता धन्नालाल बलाई (37) निवासी अंजुमन कालोनी आलोट, पियूष पिता कैलाश सांखला (21)निवासी बडोद एवं अरुण पिता श्रीलाल मालवीय (35) निवासी अंजुमन कालोनी आलोट को रंगेहाथ जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया है।
इन बदमाशों पर आपराधिक रिकॉर्ड
आपराधिक रिकार्ड अनुसार जुआ खेलते गिरतार आरोपी बद्रीलाल मालवीय के विरुद्ध 9 प्रकरण, आरोपी सलमान मेवाती के विरुद्ध 5 प्रकरण ,पीयूष सांखला के विरुद्ध 4 प्रकरण और सादिक शाह के विरुद्ध 2 प्रकरण अलग-अलग धाराओं में पंजीबद्ध है ।