– रतलाम के गली-मोहल्लों से लेकर चौराहों पर आसानी से मिलने वाले नशे से युवा पीढ़ी हो रही बर्बाद
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश का रतलाम जिले में अवैध नशे का बढ़ता कारोबार युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। दो बत्ती चौराहे के बाद एक बार फिर बुधवार शाम रतलाम के समस्त जागरूक समाजजन एकजुट हुए। भाजपा और कांग्रेस नेताओं के अलावा व्यापारी वर्ग प्रमुख और सर्वसमाज प्रमुखों ने पैदल मार्च से पूर्व संबोधित किया। इसके बाद विभिन्न मार्गों से पैदल मार्च नशा विरोधी तख्तियों को लेकर जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।

बुधवार शाम तय कार्यक्रम अनुसार सर्व समाज और व्यापारी वर्ग के अलावा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में धानमंडी स्थित रानीजी का मंदिर चौराहे पर एकत्र हुए। शहर में सांठगांठ से फल-फूल रहा अवैध नशे के कारोबार को लेकर जमकर सभी ने नाराजी जताई। खास बात यह रही की प्रशासन के खिलाफ उक्त विरोध प्रदर्शन में सत्ताधारी भाजपा के अलावा विपक्ष कांग्रेस के पदाधिकारी सहित पार्टियों के कार्यकर्ता भी हिस्सा बने। पैदल मार्च से पूर्व सभा को संबोधित किया गया। इसके पश्चात रानीजी के मंदिर चौराहे से नशा विरोधी के तेजी से फैल रहे अवैध कारोबार के खिलाफ पैदल मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से निकाला गया। इस दौरान प्रमुख रूप से हिन्दू संगठन के जिला संयोजक जगदीश पाटीदार, जिला सह संयोजक कमलेश ग्वालियरी, आशीष सोनी, राजेश कटारिया, राम बाबू, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, भाजपा खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनुज शर्मा, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, कांग्रेस नेता पारस सकलेचा, प्रकाश प्रभु राठौड़, सनातन सोशल ग्रुप संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष अनिल पुरोहित एवं पदाधिकारी, सराफा व्यापारी विनोद मूणत, कीर्ति बड़जात्या, प्रकाश लोढ़ा, पार्षद विशाल शर्मा, परमानन्द योगी, रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, अक्षय संघवी, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, प्रितेश गादिया, यतेंद्र भारद्वाज,महिला अधिवक्ता अदिति दवेसर, प्रीति सोलंकी, भाजपा नेत्रियों के अलावा शहर के सर्वसमाज सहित शहरवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।