24.9 C
Ratlām
Saturday, July 27, 2024

आरोपियों की हुई पहचान : जावरा में 5 करोड़ के आभूषण चोरी करने वाला गुना का पारदी गिरोह, पुलिस ने जारी किए फोटो

आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार का इनाम

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में एक ज्वेलर्स पर हुई 5 करोड़ से अधिक की चोरी के मामले में 4 मुख्य आरोपियों की पहचान पुलिस ने कर ली है। पुलिस ने इन चारों के फोटो जारी किए है। यह बदमाश गुना जिले के पारदी गिरोह के सदस्य है। पुलिस ने चारों की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है।

जावरा निवासी प्रकाश चंद कोठारी पिता पारसमल कोठारी निवासी की जावरा के बजाजखाना स्थित कोठारी ज्वेलरी शॉप से अज्ञात बदमाशों द्वारा 16 सितम्बर की रात्रि में खिड़की तोड़कर दुकान में घुसकर सोने व चॉदी की ज्वेलरी लगभग पॉच करोड़ रुपए कीमती चुरा कर ले गए थे। दुकान के ऊपर इनका निवास स्थान भी था। घटना पर थाना जावरा शहर में अपराध कायम किया गया। तब से पुलिस बदमाशों की खोजबीन में लगी थी। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में एएसपी राकेश खाका, जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया था। गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यों, सीसीटीवी कैमरा एवं मुखबिर सूचना के आधार पर 4 आरोपियों की पहचान की गई है। एक अन्य की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे है।

चारों गुना जिले के रहने
रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने चारों आरोपियों की गिरफ्तारी पर पृथक – पृथक 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने जिन आरोपियों के फोटो जारी किए उनमें गंगाराम उर्फ गंगू पिता बापुडा पारदी, पवन पिता बापुडा पारदी, कालिया उर्फ हरि सिंह पिता सागरिया उर्फ सागरलाल निवासी खेजड़ा चक थाना धरनावदा जिला गुना एवं मुरारी पिता जगन्नाथ निवासी बिलाखेड़ी थाना धरनावदा जिला गुना शामिल है। एक अन्य अज्ञात है। इन बदमाशों की धरपकड़ के लिए इनके संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस दबिश भी दे रही है।

KK Sharma
KK Sharmahttp://www.vandematramnews.com
वर्ष - 2005 से निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 17 वर्ष में सहारा समय, अग्निबाण, सिंघम टाइम्स, नवभारत, राज एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार पत्र और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज में संपादक की भूमिका का दायित्व। वर्तमान में रतलाम प्रेस क्लब में कार्यकारिणी सदस्य। Contact : +91-98270 82998 Email : kkant7382@gmail.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network