रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से चलने वाली एवं रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें, पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल के रुठियाई-मोतीपुरा चौकी खंड के विभिन्न स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण प्रभावित होगी। जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम रेल मंडल खेमराज मीना ने बताया नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित करके चलाई जाएगी।
इन ट्रेनों के मार्ग को किया परिवर्तित
- 16 से 24 फरवरी, 2022 तक कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर एक्सप्रेस वाया कोटा-नागदा-उज्जैन-देवास-इंदौर चलेगी।
- 16 से 24 फरवरी, 2022 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22984 इंदौर कोटा एक्सप्रेस वाया इंदौर-देवास-उज्जैन-नागदा-कोटा चलेगी।
- 23 फरवरी, 2022 को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 20472 पुरी बीकानेर एक्सप्रेस वाया बीना मालखेड़ी-बीना-संत हिरदाराम नगर-नागदा- कोटा चलेगी।
- 21 फरवरी, 2022 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस वाया बीना मालखेड़ी-बीना-संत हिरदाराम नगर-नागदा- कोटा चलेगी।
- 21 फरवरी, 2022 को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-बीना- बीना मालखेड़ी चलेगी।
- 23 फरवरी, 2022 को भगत की कोठी से चलने वाली गाड़ी संख्या 20481 भगत की कोठी ताम्बरम एक्सप्रेस वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल चलेगी।
- 22 फरवरी, 2022 को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18208 अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-बीना- बीना मालखेड़ी चलेगी।
- 21 फरवरी, 2022 को मदार जंक्शन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन कोलकाता एक्सप्रेस वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-बीना- बीना मालखेड़ी चलेगी।