3.50 करोड़ रुपए की लागत का रेलवे प्रशिक्षण केंद्र में बिजली गुल, रात में बेहाल स्थिति

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रेलवे ने 3.50 करोड़ रुपए की लागत से हाल ही में सभी विभाग के कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए बनाए गए बहु विषयक प्रशिक्षण केंद्र की रात में बेहाल स्थिति है। रेलवे ने यहां बिजली के इंतजाम तो किए लेकिन रात में बिजली गुल रहती है। यही वजह है कि बाहर से आने वाले कर्मचारियों को अन्य स्थानों पर रहने को मजबूर होना पड़ता है।
डीआरएम में लक्ष्य देकर कराया निर्माण
रतलाम मंडल की बड़ी योजना में शामिल प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण महू रोड रेलवे कॉलोनी में किया गया। करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से कुछ हिस्से का नवीनीकरण भी किया गया। डीआरएम विनित गुप्ता ने लक्ष्य के मुताबिक तय अवधि में निर्माण पूरा किया। पूरा परिसर आज अंधेरे में डूबा रहता हैं।
इलेक्ट्रिकल विभाग की जिम्मेदारी
दरअसल रेलवे के प्रशिक्षण बिल्डिंग में लाइटिंग का काम इलेक्ट्रिकल विभाग का रहा है। जबकि बिजली सप्लाई का काम भी इसी विभाग के जिम्मे है। हालात यह है कि रात में 25 हजार स्क्वेयर फ़ीट परिसर की बिल्डिंग में एक भी बल्ब नहीं चलाया जा रहा है। दूसरी ओर रहवासियों का कहना है कि शहर में चोरी की भी वारदातें हो रही है। रेलवे के अफसर बिल्डिंग व अंदर रखे महंगे उपकरणों को लेकर बेफिक्र है।

प्रशिक्षण केंद्र के लिए बिजली के इंतजाम है। रात में बिजली सप्लाई बहाली के लिए इलेक्ट्रिक विभाग के कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी।
खेमराज मीणा, जनसंपर्क अधिकारी रेल मंडल रतलाम

Related articles

विधानसभा – 2023 : अब वोट देगा नहीं बल्कि लेगा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता बैंसला ने रतलाम में कही बड़ी बात

रतलाम दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात कीरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय...

महा जनसंपर्क : जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, विधायक मकवाना को दिया आशीर्वाद

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजनरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।भाजपा के...

साई भंडारा : डीआरएम कार्यालय परिसर में 12 जून को, नौवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने आबिद हुसैन

- वर्ष -2010 से निरंतर जारी साई भंडारा की तैयारी अंतिम चरण मेंरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम रेल मंडल कार्यालय...

कायाकल्प : जन कल्याणकारी कार्यों को उतारा है धरातल पर, विधायक काश्यप ने कही बात, पढ़े विस्तृत खबर

-  महानगर की तर्ज पर सड़कों का किया जा रहा निर्माण - महापौर पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कायाकल्प योजना के तहत...
error: Content is protected by VandeMatram News