– प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में पेशी के लिए कलेक्टोरेट ले गई स्टेशन रोड पुलिस
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
प्रतापनगर के मकान की तीसरी मंजिल पर संचालित जुआ अड्डा पर दबिश के बाद गिरफ्तार 30 आरोपियों का पुलिस ने सोमवार को जुलूस निकाला। हालांकि स्टेशन रोड पुलिस ने वाहन उपलब्ध नहीं होने का कारण बताया। पहली बार 30 आरोपियों का जुलूस देख हर कोई हैरान हुआ। आरोपियों ने शर्म से मुंह भी छिपाए। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के अतिरिक्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। जुलूस के साथ सभी आरोपियों को कलेक्टोरेट स्थित अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय में पेशी के लिए ले जाया गया।
टीआई किशोर पाटनवाला ने बताया कि मुखबिर से रविवार रात प्रतापनगर क्षेत्र स्थित स्वपनील सिंह के मकान की तीसरी मंजिल पर बड़े पैमाने पर जुआ संचालित होने की सूचना मिली थी। दबिश के दौरान पुलिस ने रंगेहाथ 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया। मौके से ताश की 10 गड्डियां और 31 मोबाइल के अलावा 2 लाख 57 हजार 220 रुपए जब्त किए गए थे। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 3/4 जुआ अधिनियम के अतिरिक्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई। जुआ अधिनियम में थाने से जमानत के बाद सभी आरोपियों को प्रतबिंधात्मक कार्रवाई में अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष पेशी के लिए ले जाया गया। दोपहर तक वाहन का बंदोबस्त नहीं होने के बाद पुलिस आरोपियों को पैदल – पैदल जुलूस के रूप में थाने से नेहरू स्टेडियम रोड, गीता मंदिर रोड, फव्वारा चौराहा से कलेक्टोरेट कार्यालय लेकर पहुंचे।
यह जुआरी हुए गिरफ्तार
पुलिस दबिश में जुआरी राजा खान, अब्दुल अजीज, अबरार हुसैन, अशफाक खान, रईस कुरैशी, दिनेश सिलावट, रूस्तम खोखर, जितेंद्र सिंह, गणपत बागरी, विनोद लोहार, गोपाल राठौर, अमजद मेवाती, शेरा मेवाती, सलीम बक्श, सलीम शाह, नटवर मेवाड़ा, पप्पन खान, जावेद खान, आमीन खान, रमेश धाकड़, हिम्मत कुमावत, मोहम्मद लई शेख, महिपाल सिंह, अशरफ हुसैन, अजहर खान, संजू कुमार, विजय राठौर, शाकिर अंसारी, शानू शाह, इरफान हुसैन को गिरफ्तार किया।