– वारदात का मुख्य आरोपी दादू 23 जून तक पुलिस रिमांड पर
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
चांदनी चौक में चाट व्यवसायी पिता-पुत्र पर प्राणघातक हमला करने वाले गुंडों को कोर्ट पेशी से पूर्व माणकचौक थाने से जुलूस निकाला गया। गुरुवार को थाने से चांदनीचौक क्षेत्र तक पैदल-पैदल कान पकडक़र सडक़ों पर चले बदमाशों ने मीडिया और राहगीरों द्वारा फोटो और वीडियो बनाने के दौरान मुंह छिपाने की भी कोशिश की।
गौरतलब है कि चांदनीचौक स्थित गणेश मार्केट के बाहर यश कसेरा पिता ईश्वरलाल के साथ चाट का ठेला लगाते हैं। सोमवार रात 10.30 बजे मुख्यआरोपी दर्शन उर्फ दादू राठौड़ (20) निवासी तेजानगर और उसके साथी एकजुट होकर वहां फ्री की चाट डकारने पहुंचे। व्यवसायी यश कसेरा ने फ्री में चाट देने से इंकार कर दिया तो बदमाश दर्शन उर्फ दादू सहित उसके साथियों ने यश और उसके पिता ईश्वरलाल से हफ्ता वसूली मांगकर प्राणघातक हमला कर दिया था। मामले में पुलिस ने दर्शन उर्फ दादू राठौड़ को पूर्व में गिरफ्तार किया है, जिसे 23 जून तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है। वारदात में शामिल देवेश उर्फ छोटू पिता अरुण राठौड़ (20) निवासी कल्याण नगर, सोनू पिता दीपक माली (22) निवासी दुर्गा वाली गली (रत्नेश्वर रोड) और लक्की उर्फ कान्हा पिता पूनमचंद परमार (19) निवासी मालीकुआं को बीती रात अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को गिरफ्तार आरोपियों को घटनास्थल पर माणकचौक थाने से चांदनीचौक तस्दीक के लिए जुलूस के रूप में ले जाया गया। इस दौरान सभी शर्म के मारे मुंह नीचे किए हुए भी नजर आए। थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया कि तीन अन्य आरोपियों को कोर्ट में पेश कर शेष आरोपियों की पूछताछ के लिए न्यायालय से रिमांड मांगा जा रहा है। आरोपियों की निशानदेही और घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी फूटेज के आधार पर अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
