विधायक ने एसडीएम को कहा नागरिकों को परेशानी ना हो, इस बात का रखे ध्यान
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
स्थानीय मस्जिद चौराहा स्थित सार्वजनिक सुविधाघर को नहीं हटाने को लेकर सैलाना के मस्जिद चौराहे के व्यापारी वर्ग और आम नागरिकों ने विधायक कमलेश्वर डोडियार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नागरिकों ने बताया कि मस्जिद चौराहें पर स्थित सार्वजनिक सुविधाघर काफी पुराना है जिसे स्थानीय नगरीय निकाय ने आम नागरिकों के लिए बनाया था। लेकिन कुछ समय से सैलाना के कुछ लोग उक्त सुविधाघर को हटाने के लिए कह रहे हैं। उक्त सुविधाघर के हट जाने से क्षेत्र के व्यापारी वर्ग आम जनता और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही यहां पर 3 राष्ट्रीय बैंक भी है जिसके सैकड़ों खातेदार ग्रामीण प्रतिदिन बैंक आते हैं। उक्त सुविधाघर के हटाने से उन्हें भी भारी दिक्कत होगी। स्थानीय लोगों ने पूर्व में नगर परिषद सीएमओ को भी ज्ञापन सौंप चुके है।
एसडीएम को लिखा पत्र
विधायक डोडियार ने एसडीएम मनीष जैन को पत्र लिख कर समस्या से अवगत करवाया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को परेशानी नहीं हो एवं उक्त सुविधाघर को जल्द मरम्मत करवा कर जनहित मे निर्णय लेवे। विधायक डोडियार ने मुख्य नगर परिषद अधिकारी को भी इस मामले से अवगत कराया।