रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
दिल्ली-मुंबई रेल लाइन स्थित कलीमी ब्रिज के नीचे रेल हादसे में युवक की जान चली गई। हादसे के बाद ट्रेन जब रतलाम पहुंची, तब उसमें से उतरे आरपीएफ जवान का कोच में सवार अन्य यात्री वीडियो बनाते और स्टेशन पर हंगामा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आरपीएफ जवान पर यात्री को ट्रेन से धक्का देने का आरोप भी सुनाई दे रहा है। मामले की गंभीरता पर आरपीएफ जांच में जुटी है।
दीनदयाल नगर पुलिस अनुसार मंगलवार देर रात कलीमी रेलवे ब्रिज के समीप करीब 40 वर्षीय अज्ञात युवक के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने शव के कपड़ो की तलाशी के दौरान एक आधार कार्ड प्राप्त किया है। आधार कार्ड के अनुसार शव अजीत सिंह (40) निवासी अमृतसर (पंजाब) का बताया जा रहा है। घटनास्थल पर मृतक का सामान भी मिला है। प्रारंभिक जांच में पाया जा रहा है कि अजीत सिंह भरूच से अमृतसर जा रहा था। कोच में सवार अन्य यात्रियों का आरपीएफ जवान पर आरोप है कि उसने अजीत सिंह को चलती ट्रेन से धक्का दिया, जिससे सामने दूसरे ट्रेक पर आने वाली ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। अजीत सिंह डीलक्स ट्रेन में सवार था। घटना के बाद ट्रेन जैसे ही रतलाम प्लेटफॉर्म नम्बर-6 पर पहुंची, वैसे ही आरपीएफ जवान को पकड़ने कोच में सवार यात्री उतरे और वीडियो बनाते हुए चलती ट्रेन से यात्री को फेंककर जान लेने का गंभीर आरोप भी लगाए। मामले में आइपीएफ मोहम्मद आर अंसारी ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच उपरांत ही बता संकेंगे की हादसा कैसे हुआ है। सूचना पर रात में ही घटनास्थल का मुआयना कर लिया गया है। शव मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए रखा है।