ओनली फॉर पंजाब सेल : पंजाब सहित 4 प्रदेश और केंद्रशासित दिल्ली की सीमा चौकसी पर सवाल? गिरफ्तार ड्राइवर और अन्य 7 दिन की रिमांड पर

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
ओनली फॉर पंजाब सेल की 830 पेटी अंग्रेजी शराब ड्राय स्टैट गुजरात के करीब रतलाम जिले तक पहुंचना कई सवाल खड़े करता है। पंजाब के अतिरिक्त हरियाणा, केंद्रशासित दिल्ली, राजस्थान और मध्यप्रदेश की राज्य सीमाओं सहित संबंधित विभागों  के प्रमुख सवालातों के घेरे में है। ऐसे में बड़े शराब तस्करों तक पहुंचना रतलाम पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।

75 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार दो आरोपियों का न्यायालय से 7 दिन का रिमांड लेकर पुलिस शराब तस्करों की तलाश में जुटी है। पंजाब के लुधियाना से गुजरात के वड़ोदरा तक स्पेयर पाट्र्स की बिल्टी मिलने से अंदेशा लगाया जा रहा है कि पाट्र्स की बिल्टी के नाम पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब आबकारी विभाग, सेल्स टैक्स, जीएसटी और संबंधित राज्यों की पुलिस की आंख में धूल झोंक कर लाई जा रही थी। स्टेशन रोड थाना अंतर्गत सालाखेड़ी पुलिस चौकी द्वारा रविवार रात करीब 11.45 पर जावरा की ओर से आ रहे कंटेनर आरजे-31 जीए-6075 को रूकवाकर तलाशी ली तो स्पेयर पाट्र्स की बिल्टी पर ओनली फॉर पंजाब सेल की अवैध शराब गुजरात में नए वर्ष के जश्न में पहुंचाने का खेल हो रहा था, मामले में पुलिस ने ड्राइवर परमान राम पिता गुमनाराम जाट (39) निवासी ग्राम तलिया दीनगढ़ आलमसर, चोहटन जिला बाडमेर (राजस्थान) और उमाराम पिता अमराराम मेघवाल (27) निवासी कंकराला मुलानी जिला बाड़मेर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है। तस्करी के बड़े खेल में शातिर तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 4 अलग-अलग टीमें बनाई है। सूत्रों के अनुसार अवैध शराब का यह खेल काफी पुराना है। पूर्व में भी बिलपांक पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब पकडक़र शराब प्रतिबंधित राज्य गुजरात में अवैध तरीके से हो रहे नशे के कारोबार पर मुहर लगाई थी। 

इन्हें मिली शाबासी और ईनाम 
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया स्पेयर पाट्र्स की बिल्टी पर 75 लाख रुपये से अधिक की बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकडऩे में टीम ने बेहतर कार्य किया है। स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला, सालाखेड़ी चौकी प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी, एएसआई प्रदीप शर्मा, हेमेंद्रसिंह राठौर, लाखनसिंह यादव, निलेश पाठक, अभिषेक पाठक, दीपक मकवाना, श्यामदयाल राठौर, बलवीर सिंह एवं शोयब खान की भूमिका सराहनीय है। टीम को 10 हजार रुपए सहित वरिष्ठ अधिकारियों के हाथों पुरस्कार दिलाने की घोषणा की गई है।  

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Related articles

चाकूबाजी का मामला : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी पहुंचे जेल, पुलिस को अब आशु बना की तलाश

- आशु ने वारदात के बाद आरोपियों को फरार कराने और हथियार छिपाने में निभाई थी भूमिकारतलाम, वंदेमातरम्...

प्रकट कार्यक्रम : 21 दिवसीय RSS के शिक्षा वर्ग का हुआ समापन, 300 से अधिक स्वयंसेवकों ने लिया भाग

लोक कल्याणकारी भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए संघ की स्थापना हुई - बलिराम पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।राष्ट्रीय स्वयंसेवक...

ये अंदर की बात है!…पूछपरख नहीं फोटो खिंचाने का कर लिया बंदोबस्त, भाजपा संगठन के दो अलग-अलग चेहरे, और शिकायत के बाद भी ठेकेदारों...

असीमराज पांडेय, केके शर्मा, जयदीप गुर्जररतलाम। जिला पंचायत की माननीया की पार्टी में भले पूछ परख नहीं है,...

हादसे में फिर गई जान : विद्युत कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, जयस और परिजन ने किया थाने का घेराव

पिपलौदा के बाद सैलाना क्षेत्र में घटनाचेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के सैलाना के ग्राम सलवानिया में परमिट...
error: Content is protected by VandeMatram News