29.5 C
Ratlām
Tuesday, September 10, 2024

राहत: 8 अनारक्षित ट्रेनों में मसिक सीजन टिकिट पर फिर यात्रा कर सकेंगे यात्री

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर चलने वाली सीमित संख्‍या में अनारक्षित ट्रेनों के लिए मासिक सीजन टिकिट की बिक्री फिर से शुरू की जा रही है।
मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के कम होने एवं मंडल पर परिचालित ट्रेनों की संख्‍या में रेलवे ने इजाफा किया है। इसके बाद यहां यात्रियों की मांग को ध्‍यान में रखते रेलवे ने मासिक सीजन टिकिट की बिक्री का फैसला लिया है। रतलाम मंडल पर चलने वाली कुल 8 अनारक्षित ट्रेनों में 15 सितंबर से मासिक सीजन टिकिट का उपयोग किया जा सकता है।
दूसरी ट्रेनों में माना जाएगा बगैर टिकिट
पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि उपरोक्‍त ट्रेनों के अतिरिक्‍त अन्‍य किसी गाड़ी में मासिक सीजन टिकिट के साथ यात्रा करते पाए जाने पर उन्‍हें बिना टिकिट माना जाएगा। यात्रीगण यात्रा के दौरान कोविड-19 नियमों का अवश्‍य पालन करें।
पूर्व के टिकिट को वैध माना जाएगा
रेलवे बोर्ड के निर्णय के अनुसार लॉकडाउन के पूर्व जिन यात्रियों का मासिक सीजन टिकिट 23 मार्च 2020 के बाद जितने दिनों के लिए वैध रहा है। 15 सितम्‍बर 2021 से शेष बचे दिनों के लिए पुराने मासिक सीजन टिकिट को यात्रा के लिए वैध किया जाएगा। वे यात्री यूटीएस काउंटर पर जाकर शेष दिनों के लिए वैधता अवधि बढ़वा सकते हैं।
इन ट्रेनों में सीजन टिकिट की शुरुआत
-गाड़ी संख्‍या 09382/09381 रतलाम-दाहोद-रतलाम स्‍पेशल मेमू पेसेंजर।
-गाड़ी संख्‍या 09506/09507 उज्‍जैन-इंदौर-उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर।
-गाड़ी संख्‍या 09390/09389 रतलाम -डॉ आम्बेडकर नगर- रतलाम स्‍पेशल डेमू पेसेंजर।
-गाड़ी संख्‍या 09384/09383 उज्‍जैन -रतलाम उज्‍जैन स्‍पेशल मेमू पेसेंजर।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network