मेहनत का परिणाम : कक्षा 10वीं का रिजल्ट पिछले वर्ष से बेहतर तो 12वीं का रहा निराशाजनक, हर बार की तरह छात्राओं ने मारी बाजी

– जिले में कक्षा 10वीं का परिणाम 60.09 तो कक्षा 12वीं का 53.95 प्रतिशत
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल ने गुरुवार को कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया। हर बार की तरह छात्रों से छात्राएं आगे होकर बाजी मारी है। जिले में कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 60.09 रहा तो कक्षा 12वीं का 53.95 प्रतिशत रहा है। प्रदेश की मेरिट सूची में कक्षा 10वीं में रतलाम के शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक-2 के अक्षत भावसार ने नौवां स्थान पाया है जबकि कक्षा 12वीं में रतलाम के शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक-2 की छात्रा दीक्षिता जैन ने पांचवा स्थान हासिल किया। वहीं जावरा के एक निजी स्कूल के कक्षा 12वीं के तीन विद्यार्थियों ने भी प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान पाया है। इस बार कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की अपेक्षा बेहतर रहा तो कक्षा 12वीं का परिणाम निराशाजनक रहा है।

कक्षा 10वीं में 12016 छात्रों में 11907 परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें से 7154 पास हुए है। जबकि 1416 को पूरक आई है। 3335 विद्यार्थी फैल हुए है। वहीं कक्षा 12वीं में 13716 विद्यार्थियों में 13180 ने परीक्षा दी थी। इसमें 5325 पास हुए है। जबकि 6112 फैल हुए है एवं 1741 को पूरक आई है। रतलाम जिले का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की अपेक्षा 8.37 प्रतिशत बड़ा है, जबकि कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 16.07 प्रतिशत कम आया है। पिछले वर्ष कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 51.72 था जो कि इस बार 60.09 प्रतिशत रहा है। वहीं कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष 70.02 प्रतिशत था जो कि इस बार 53.95 रहा है। जो कि निराशाजनक है। प्रदेश की मेरिट सूची में सरकारी स्कूलों में से मात्र केवल एक ही स्कूल के विद्यार्थी अपना परचम लहरा पाए है। जबकि शासकीय स्कूलों में तमाम योजनाओं के माध्यम से पढ़ाई पर फोकस किया जा रहा था। इसके बाद भी परिणाम अपेक्षा अनुरूप नहीं रहा।

यह रहे प्रदेश की मेरिट सूची में

प्रदेश की प्रावीण्य सूची में कक्षा 10वीं में रतलाम के शासकीय उमावि उत्कृष्ट स्कूल क्रमांक-2 के अक्षत भावसार पिता राजेश कुमार ने 500 में से 486 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं में कला समूह में रतलाम के उत्कृष्ट स्कूल क्रमांक-2 की छात्रा दीक्षिता जैन पिता प्रमोद जैन ने 483 अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान पाया है। वहीं गणित समूह में जावरा के आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की आशी पिता जितेंद्र राठौड़ ने 478 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान, वाणिज्य समूह में जावरा के इसी स्कूल के मोहित पिता राजेश धनोतिया ने 475 अंक प्राप्त कर पांचवा एवं जीव विज्ञान समूह में आयुष पिता रामनिवास शाह ने 476 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान पाकर प्रदेश की मेरिट सूची में अपनी स्थान बनाया है।

यह जिले की मेरिट में

कक्षा 10वीं की जिले की मेरिट में प्रथम शासकीय कन्या हाई स्कूल कलालिया की भाग्यश्री पिता दिनेश पांचाल ने 483, रतलाम के संत मीरा कान्वेंट स्कूल की मुस्कान पिता लक्ष्मीनारायण जायसवाल ने 481 एवं साईं श्री एकेडमी के मनन पिता सज्जन कुमार अग्रवाल ने 481 प्राप्त कर दूसरा स्थान एवं रतलाम के शासकीय उमावि उत्कृष्ट स्कूल क्रमांक 2 की छात्रा प्राची पाठक ने 478 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया है।

फोटो – कक्षा 12वीं में प्रदेश की मेरिट में आई छात्रा दीक्षिता जैन के साथ ख़ुशी जाहिर करते उत्कृष्ट स्कूल प्राचार्य एवं स्टाफ।

KK Sharma
KK Sharmahttp://www.vandematramnews.com
वर्ष - 2005 से निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 17 वर्ष में सहारा समय, अग्निबाण, सिंघम टाइम्स, नवभारत, राज एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार पत्र और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज में संपादक की भूमिका का दायित्व। वर्तमान में रतलाम प्रेस क्लब में कार्यकारिणी सदस्य। Contact : +91-98270 82998 Email : kkant7382@gmail.com

Related articles

विधानसभा – 2023 : अब वोट देगा नहीं बल्कि लेगा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता बैंसला ने रतलाम में कही बड़ी बात

रतलाम दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात कीरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय...

महा जनसंपर्क : जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, विधायक मकवाना को दिया आशीर्वाद

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजनरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।भाजपा के...

साई भंडारा : डीआरएम कार्यालय परिसर में 12 जून को, नौवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने आबिद हुसैन

- वर्ष -2010 से निरंतर जारी साई भंडारा की तैयारी अंतिम चरण मेंरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम रेल मंडल कार्यालय...

कायाकल्प : जन कल्याणकारी कार्यों को उतारा है धरातल पर, विधायक काश्यप ने कही बात, पढ़े विस्तृत खबर

-  महानगर की तर्ज पर सड़कों का किया जा रहा निर्माण - महापौर पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कायाकल्प योजना के तहत...
error: Content is protected by VandeMatram News