– सैलाना में गुणवत्ताहिन और मीनू अनुसार नहीं दिया जा रहा भोजन, समूह को नोटिस जारी
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले की आंगनवाडिय़ों पर बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की ओर किसी जिम्मेदार का ध्यान नहीं है। सैलाना में वार्ड नंबर 2 व 3 के पार्षद ने आंगनवाडी केंद्रों पर घटिया व निम्न स्तर का भोजन देने की शिकायत की। यह शिकायत सैलाना एसडीएम मनीष कुमार जैन को हुई है। सैलाना नगर परिषद के पार्षदों की शिकायत के बाद हरकत में आए सैलान एसडीएम जैन ने महिला बाल विकास अधिकारी को भोजन उपलब्ध कराने वाली एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिले की अन्य तहसीलों में भी संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को घटिया भोजन दिया जा रहा है, लेकिन महिला बाल विकास का इस ओर ध्यान नहीं है।


सैलाना नगर परिषद के वार्ड नंबर-2 की कांग्रेस पार्षद सलोनी मांडोत व वार्ड नंबर-3 के भाजपा पार्षद कुलदीप कुमावत ने एसडीएम जैन को अलग-अलग प्रस्तुत शिकायतों में बताया गया था की नगर के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों पर नाम मात्र का भोजन दिया जा रहा है। भोजन कि क्वालिटी निम्नस्तर की है। खाना देने वाले समूह (कमला नेहरू स्व सहायता समूह) द्वारा अधिकारियों से सांठगांठ कर बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड किया जा रहा है। पोषकहिन भोजन केंद्रों के बच्चों पर नियम विपरित वितरित किया जा रहा है। महिला बाल विकास विभाग के जिम्मेदारों सहित आंगनवाड़ी केंद्रों पर भोजन उपलब्ध कराने वाले सहायता समूहों के खिलाफ जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए। पार्षदों की प्रस्तुत शिकायत में दर्ज की गई मांग की गंभीरता पर सैलाना एसडीएम जैन ने महिला बाल विकास विभाग को कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष शारदा दायमा को नोटिस
निम्न क्वालिटी का भोजन खिलाए जाने से सैलाना के भाजपा और कांग्रेस पार्षदों नेबच्चों की तबीयत खराब होने की भी चिंता जाहिर की है। ज्ञापन में दोनो पार्षदों ने समूह के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा है साप्ताहिक वार के हिसाब से मीनू में दर्शाए गए भोजन सामग्री नहीं देते हुए पूरे सप्ताह एक जैसा घटिया भोजन दिया जा रहा है। जो कि शासन द्वारा जारी नियमों के विरुद्ध है। पार्षदों का आरोप है कि महिला बाल विकास विभाग के जिम्मेदार और स्वयं सहायता समूह आपसी सांठगांठ कर बच्चों के स्वास्थ्य के साथ सीधे-सीधे खिलवाड़ कर रहे हैं। समूह द्वारा पूरे सप्ताह पानी वाली दाल, आधी कच्ची और जलीं हुई रोटी एवं घटिया किस्म के चावल हल्दी नमक डालकर (खिचड़ी) बोल कर देने संबंधित के वीडियो बनाकर उचित कार्रवाई के लिए सैलाना प्रशासन को सौंपे हैं। शिकायत के बाद एसडीएम जैन तत्काल महिला बाल विकास अधिकारी रवींद्र मिश्रा को निर्देशित करते हुए संबंधित समूह के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसके बाद महिला बाल विकास अधिकारी मिश्रा ने कमला नेहरू स्व-सहायता समूह की अध्यक्षा शारदा दायमा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा की तीन दिवस के भीतर जवाब नही देने पर समूह अनुबंध स्वत: निरस्त कर दिया जाएगा।