रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर परिवहन एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर अवैध ऑटो रिक्शा की चेकिंग की गई। सैलाना बस स्टैण्ड चौराहे लगभग 2 घंटे तक की गई कार्रवाई में बिना परमिट के चल रहे 8 ऑटो रिक्शा जब्त किए गए। अन्य कमियां पाए जाने पर 7 ऑटो रिक्शा के चालान बनाकर 9500 दंड वसूला गया। शहर में 2000 से अधिक ऑटो रिक्शा है। जो कि मनमाफिक रूप से चल रहे है। आरटीओ दीपक मांझी ने बताया कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।