तिहरा नृशंस हत्याकांड : 6 आरोपियों की रिमांड खत्म, महिला आरोपी को भेजा जिला जेल

रतलाम, वंदेमातरम न्यूज।
जिले के सैलाना स्थित ग्राम देवरुंडा में पिता सहित दो मासूम बच्चों की नृशंस हत्या के मामले में गिरफ्तार 6 मुख्य आरोपियों की पुलिस रिमांड गुरुवार को ख़त्म हो गई। 5 पुरुष आरोपियों को सैलाना उपजेल और महिला आरोपी को रतलाम जिला जेल भेजने के न्यायधीश ने आदेश जारी किए।
बता दें कि पुलिस ने सभी 6 गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को भारी सुरक्षा के बीच सैलाना कोर्ट में पेश किया था। न्यायधीश गजेंद्र रावत ने पुलिस द्वारा प्रस्तुत आवेदन के आधार पर सभी आरोपियों को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए थे।
पिता सहित दो मासूम बच्चों को उतारा था मौत के घाट
रविवार दोपहर ग्राम देवरुंडा में मृतक लक्ष्मण भाभर के काका पूंजा उर्फ पूनमचंद, खेत की पड़ोसी रुपली खराड़ी सहित उसके बेटे पीरू और दिलीप खराड़ी, कमलेश एवं फुलजी गामड़ ने रंजिश के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया था। आरोपियों ने लक्ष्मण को पहले लाठियों से पीटकर बेहोश कर उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधने के बाद दोनों मासूम विशाल (12) एवं पुष्कर (8) को भी जिंदा मोटर से बांधकर कुएं में फेंक दिया था। मृतक लक्ष्मण के साथ रविवार दोपहर उसके दोनों बेटे विशाल एवं पुष्कर खेत पर काम में हाथ बटाने आए थे। सभी आरोपियों का जमीन और खाल के गड्ढे में मोटर डालकर सिंचाई करने को लेकर विवाद चल रहा था।

Related articles

जन्म जयंती के एक दिन पहले तोहफा : रतलाम का मेडिकल कॉलेज जाना जाएगा मालवा के गांधी के रूप में ख्यात डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जावरा - मंदसौर - नीमच संसदीय क्षेत्र के आठ बार सांसद रहे पूर्व भाजपा अध्यक्ष स्व.डॉ....

मशाल यात्रा : शहीद दिवस पर हिंदू जागरण मंच ने किया शहीदों को याद, युवाओं ने लिया हिस्सा

वंदेमातरम् न्यूज, रतलाम।देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। इनमे...

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...
error: Content is protected by VandeMatram News