29.1 C
Ratlām
Thursday, April 25, 2024

ग्रामीण विधायक को आमंत्रित नहीं किया ग्राम पंचायत सचिव हो गया सस्पेंड, भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने किया था भूमिपूजन

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जनपद की ग्राम पंचायत बांगरोद के सचिव संतोष पाटीदार को जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े ने निलंबित कर दिया है। निलंबन का कारण गांव में सीसी रोड के भूमिपूजन कार्यक्रम में ग्रामीण विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं करना है जबकि भूमिपूजन भी भाजपा के ही भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन व स्थानीय नेताओं ने किया था।
बता दे कि 4 अप्रैल को गांव में भाजयुमो द्वारा सांसद गुमानसिंह डामोर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रखा गया था। इसी के बाद गांव में स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा गांव में 10 लाख रुपये से निर्मित होने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन भाजयुमो के जिलाध्यक्ष से करवा लिया। बाद में युवा मोर्चा द्वारा इसका समाचार भी जारी किया गया। यही बात ग्रामीण नेताओं को नागवार गुजरी। बताया जाता है कि इस मामले में कलेक्टर को शिकायत की गई। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ द्वारा रतलाम जनपद सीईओ के प्रतिवेदन पर ग्राम पंचायत बांगरोद के सचिव संतोष पाटीदार को निलंबित कर दिया।

IMG 20220406 WA0298
4 अप्रैल को बांगरोद में भूमिपूजन करते भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन व अन्य।

यह लिखा निलंबन आदेश में
निलंबन आदेश में लिखा गया कि 4 अप्रैल को सीसी रोड़ निर्माण कार्य के भूमि पूजन कार्यकम में बांगरोद ग्राम पंचायत सचिव संतोष पाटीदार द्वारा शासन निर्देशानुसार प्रोटोकाल का पालन नहीं करते हुए जनप्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित नहीं किया एवं निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। शासन नियमों का पालन नहीं करने पर से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कार्यालय जनपद पंचायत रतलाम में अटैच किया है।
विधायक बोले संघठन व जनप्रतिनिधियों में अंतर
इस मामले में वंदेमातरम् न्यूज द्वारा रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना से चर्चा की तो उनका कहना था जिन्होंने भूमिपूजन किया है वह जनप्रतिनिधि नहीं है। सांसद, विधायक, जिला पंचायत व जनपद सदस्यों को प्रोटोकॉल के अनुसार आमंत्रित किया जाना चाहिए। जनप्रतिनिधि व संघठन पदाधिकारी में अंतर होता है। कोई नाराजगी नहीं है प्रशासन ने अपना काम किया है।
भूमि पूजन कार्यक्रम में यह रहे थे मौजूद
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विप्लव जैन के अलावा मोर्चा के जिला महामंत्री रविंद्र मुरलीवाला, जिला उपाध्यक्ष गौरव मुणत, जिला मंत्री संजय जाट, शुभम चौहान, बांगरोद मंडल महामंत्री बालकृष्ण व्यास, जनपद सदस्य प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह देवड़ा, बांगरोद युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आशीष धाकड़, सोनू समोत्रा आदि मौजूद रहे थे

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network