– सनातन धर्म महासभा और हिंदू संगठनों ने जताई नाराज़गी, जल्द गिरफ्तारी की मांग
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। केदारेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग के पास लगी पीतल की जलाधारी चोरी के प्रयास का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना की निंदा करते हुए बुधवार को सनातन धर्म महासभा, जनप्रतिनिधियों और नगर के नागरिकों ने रतलाम एसपी अमित कुमार के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि 350 साल पुराने इस मंदिर में पहली बार ऐसी घटना हुई है, जिससे सनातन धर्म के अनुयायियों की भावनाएं आहत हुई हैं। यदि पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती, तो सैलाना बंद का आह्वान किया जाएगा।


सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध
घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया है। पुलिस उसकी पहचान के लिए अडवानिया और नगर के प्रमुख चौराहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
कड़ी कार्रवाई की मांग, जल्द गिरफ्तारी का दावा
मंदिर के पुजारी जयप्रकाश त्रिवेदी ने भी मंगलवार को सैलाना थाने में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की थी। थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह गड़रिया ने बताया कि पुलिस संदिग्ध के हुलिए के आधार पर दो दर्जन से ज्यादा स्थानों के सीसीटीवी कैमरे चेक कर चुकी है। इसके अलावा, आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी पूछताछ जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।