नामली थाना क्षेत्र में फोरलेन पर दो लूट की सनसनी वारदात

रतलाम वंदेमातरम् न्यूज।
नामली थाना क्षेत्र में अंतर्गत फोरलेन पर शुक्रवार तड़के दो सनसनीखेज लूट की वारदात हुई। प्रारंभिक जांच में एक वारदात में नकाबपोश आरोपियों की निशानदेही सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जबकि दूसरी वारदात में पूर्व की तरह ढाबे पर फिर सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए।
पुलिस फरियादी अनुसार बताई जा रही वारदात को जांच में शामिल कर तफ्तीश में जुटी है। शुक्रवार तड़के नामली और धौंसवास के बीच बदमाशों ने राहगीरों के साथ व लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की गस्ती पर सवाल खड़े कर दिए। प्रारंभिक जांच अनुसार पहली लूट की पहली वारदात ट्रक ड्राइवर राजेश पिता श्यामलाल रावत के साथ हुई। पेट्रोल पम्प के बाहर खड़े ट्रक पर तड़के करीब 3.53 बजे 3 से 4 नकाबपोश बदमाशों ने ड्राइवर को जगाकर कट्टा अडाकर 35 हजार रुपए और 20 हजार रुपए का मोबाइल लूटकर भागे। इन्हीं बदमाशों ने थोड़ी दूरी पर स्थित नवरत्न ढाबे पर रुके एक परिवार की खड़ी कार में लूट को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार गंगाराम दुदवा थाना सायला निवासी जालोर (राजस्थान) से वापस आन्ध्रप्रदेश वेस्ट गोदावरी की तरफ जा रहे थे। सुबह महाकाल के दर्शन करने की मंशा के साथ वह करीब 11 बजे नवरत्न ढाबे पर रुक गए। हार्डवेर व्यापारी गंगाराम दो गाड़ी से परिवार के साथ सफर कर रहे थे। चचेरा भाई हकमाराम साँवलाराम के अनुसार वह ढाबे के सामने खड़ी कार में सो रहा था। सुबह करीब 4.16 मिनट पर 3 से 4 नकाबपोश पहुंचे और उन्होंने कांच बजाकर उसे जगाकर गेट खुलवाया। इसके बाद उसके सीर पर कट्टा लगाकर कार में रखी करीब 7 से 8 लाख रुपए के सोने के आभूषण सहित 19 हजार नकदी लूट ले गए। बताया जा रहा है कि फोरलेन स्थित नवरत्न ढाबे पर पूर्व में भी कई गंभीर घटनाएं और वारदात होने के बाद शुक्रवार तड़के हुई लूट के दौरान भी सीसीटीवी कैमरे बंद थे। समाचार लिखे जाने तक नामली पुलिस थाना बल सहित रतलाम ग्रामीण एसडीओपी संदीप कुमार जांच में जुटे हैं।

Related articles

जन्म जयंती के एक दिन पहले तोहफा : रतलाम का मेडिकल कॉलेज जाना जाएगा मालवा के गांधी के रूप में ख्यात डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जावरा - मंदसौर - नीमच संसदीय क्षेत्र के आठ बार सांसद रहे पूर्व भाजपा अध्यक्ष स्व.डॉ....

मशाल यात्रा : शहीद दिवस पर हिंदू जागरण मंच ने किया शहीदों को याद, युवाओं ने लिया हिस्सा

वंदेमातरम् न्यूज, रतलाम।देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। इनमे...

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...
error: Content is protected by VandeMatram News