रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। खटीक समाज के आराध्य महाराजा खट्वांग की जयंती रतलाम में धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम हाट की चौकी खटीक मोहल्ले मे स्थित राधाकृष्ण मंदिर पर महाराजा खटवांग जी की आरती समाज अध्यक्ष एवं समाज बंधुओ की उपस्थिती मे की गई।

तत्पश्चात शहर के अन्नक्षेत्रो पर पहुंचकर निखिल बोरीवाल मित्र मंडल द्वारा असहाय व्यक्तियों को भोजन प्रसादी ग्रहण करवाकर महाराजा खटवांग जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस मौके पर खटीक समाज अध्यक्ष संतोष नेका, उपाध्यक्ष जगदीश सुयल, पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल चौहान, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सुयल, निखिल बोरीवाल, रमेश नागौर, छगनलाल खींची, मनोहर नेका, समरथ बागड़ी, पंकज बागड़ी, संतोष खोईवाल आदि समाजजन उपस्थित थे।