रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल के माइक्रो फाइनेंस प्रकल्प के तहत जरूरतमंदों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है।वित्तीय सहायता प्रकल्प के लिए रोटरी क्लब 3040 के गवर्नर द्वारा क्लब के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
क्लब सचिव अश्विनी शर्मा ने बताया कि विगत वर्षों में इस प्रकल्प के माध्यम से गरीब जन को बिना ब्याज के वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इस प्रकल्प के चैयरमेन महेंद्र गदिया, श्याम विन्चुरकर व साथियों का सराहनीय योगदान है। इसी कारण क्लब को यह उपलब्धि हासिल हुई है।मंडलाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन कहा कि पूरे मंडल का यह सबसे सराहनीय प्रयास है। इस माध्यम से हम समाज के सबसे निचले तबके की सेवा करने में सहयोगी हो पाते हैं। साथ ही आपने क्लब द्वारा मोबाइल ब्लड डोनेशन वेन व पौधरोपण प्रकल्पों के सफलता पूर्वक संचालन हेतु सभी सदस्यों की सराहना की। आपने कहा कि अध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व मे क्लब नित नई ऊंचाइयों को पायेगा। इस अवसर पर पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, आगामी अध्यक्ष हीरालाल डांगी, रोहित रुनवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।