रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
इस बार श्रावण मास का आरंभ 25 जुलाई से हो रहा है। इस बार प्रतिपदा का क्षय होने के कारण रविवार से श्रावण मास का आरंभ हो रहा है। श्रावण मास 22 अगस्त तक विद्यमान रहेगा।
इस बार श्रावण मास के अंतर्गत चार सोमवार आएंगे। श्रावण मास के बीच 8 अगस्त को हरियाली अमावस्या व 13 अगस्त को नाग पंचमी रहेगी। श्रावण मास में आने वाली दो एकादशी कामदा एकादशी 4 अगस्त को तथा पवित्रा एकादशी 18 अगस्त को आ रही हैं।
पं.संजयशिवशंकर दवे ने बताया श्रावण मास के अंतर्गत भगवान शिव की प्रसन्नता के लिए शिव पूजन , रुद्राभिषेक तथा महामृत्युंजय जाप तथा शिव संबंधी आराधना व्रत समस्त अनिष्ट प्रभाव को शीघ्र से शीघ्र समाप्त कर देती है। साथ श्रावण मास के अंतर्गत अपनी मनोकामना अनुरूप व्यक्ति पौधों का भी रोपण करें तो उसे शीघ्र लाभ की प्राप्ति होती हैं।
चार श्रावण सोमवार
श्रावण मास का प्रथम सोमवार 26 जुलाई को आ रहा है द्वितीय 2 अगस्त, तृतीय 9 अगस्त को तथा चतुर्थ सोमवार 16 अगस्त को आ रहा है।
श्रावण मास के अंतर्गत आने वाली हरियाली अमावस्या 8 अगस्त को आ रही है इस हरियाली अमावस्या में भगवान सदा शिव की प्रसन्नता के लिए बड़ , बेल सफेद आंक के पौधे का रोपण उद्यान में करना अनिष्ट निवारण तथा समस्त मनोकामना के लिए लाभप्रद रहता है।