- आदिवासियों पर अत्याचार को लेकर प्रदेश में गरमाई सियासत
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
महू में आदिवासी लड़की की संदिग्ध मौत और उसके बाद गोली लगने से प्रदर्शनकारी की मौत से मध्यप्रदेश में राजनीति गरमा गई है। विधानसभा में विपक्ष ने सरकार पर सवाल खड़े कर हमला बोला, वहीं सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत के साथ आदिवासी विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया था। विधानसभा से वाकआउट करने के बाद विधायक गेहलोत ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री से सवाल भी पूछें हैं। हद है शिवराज जी, आपकी सरकार का यह कैसा न्याय है…?
सैलाना के कांग्रेस विधायक गेहलोत महू में हुई घटना को लेकर तीखे तेवर दिखाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला कर रहे है। विधायक गेहलोत ने सीएम शिवराज से आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार पर भी सवाल किए है. साथ ही ट्वीट करते हुए कहा कि हद है शिवराज जी, आपकी सरकार का यह कैसा न्याय है…? जिस बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ और फिर उसकी हत्या की गई, जिस भाई की पुलिस फायरिंग में हत्या कर दी गई, प्रशासन ने उसी पीड़ित आदिवासी परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी। आदिवासियों पर इतना अत्याचार मत करो शिवराज जी। साथ ही विधायक ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि आदिवासियों पर अत्याचार में हमारा प्रदेश न.01 पर है, मुझे दुःख इस बात का है कि प्रदेश में लगातार आदिवासियों पर ही अत्याचार क्यों होता है ?
विधायक गेहलोत के सीएम से सवाल –
- महू की घटना पर क्यों सरकार कोई सख्त कदम नहीं उठती है ?
- मुख्यमंत्री जी आपने पीड़ित परिवार के खिलाफ FIR क्यों करवाई ?
- क्या आदिवासी युवक की जान की कीमत सरकार के लिए 10 लाख रुपये है ?
- क्या आदिवासी बहन के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या पर कोई कार्यवाही नहीं होगी ?
- पुलिस फायरिंग के नाम पर निर्दोष भाई की हत्या क्यों की गई ?
- क्यों प्रदेश में आदिवासियों के खिलाफ लगातार अत्याचार हो रहा है ?
- क्या आदिवासियों को प्रदेश में खुशहाली के साथ जीने का अधिकार नहीं है ?