रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
संत कंवरराम युवा मंच द्वारा आयोजित श्री झूलेलाल प्रीमियर लीग सीजन 4 का आयोजन रतलाम के किया जा रहा है। इस प्रीमियर लीग को IPL की तर्ज पर कराया जा रहा है इसमें दस टीमें भाग ले रही हैं।
संत कंवरराम युवा मंच के संयोजक विनोद करमचंदानी ने बताया कि यह टूर्नामेंट पिछले 4 वर्षों से लगातार हो रहा है। जिसमें समाज के युवा वर्ग को जुड़ने का एक अभिन्न अवसर मिलता है। यह प्रीमियर लीग सत कंवरराम कॉलोनी स्थित गुरुनानक भवन के ग्राउंड में हो रहा है। जहां खेलने वाले भी सभी सिंधी समाज के युवा होते हैं एवं देखने वाले भी सिंधी समाज के समाजजनऔर मातृ शक्ति होती हैं। प्रीमियर लीग का उद्घाटन विगत दिनों समाज के सभी वरिष्ठजन द्वराकिया गया। इस प्रीमियर लीग को IPL की तर्ज पर कराया जा रहा है इसमें दस टीमें भाग ले रही हैं, जिनको दस अलग-अलग फ्रेंचाइजी वालों ने लिया है। यह टूर्नामेंट लीग मैच के आधार पर कराया जा रहा है जिसमें सभी युवा वर्ग बढ़ -चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। लीग मैच का रोमांच आज शुक्रवार को खत्म होगा जहां चार टीमें सेमी फाइनल में पहुंचेगी। इसमें प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपए रखा गया है। मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीजव 50 तरह के अन्य पुरस्कार इसमें रखे गए हैं जो सभी समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा प्रायोजित किए गए हैं। मैच के पांचवे दिन टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा जिला प्रदेश महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, भाजपा जिला खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनुज शर्मा, डॉ . निलेश वाधवानी रहे।
खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
सर्वप्रथम संत कंवरराम जी की जयंती के उपलक्ष्य में अतिथियों द्वारा संत कंवरराम जी को माल्यार्पण एवं नमन करते हुए राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व टॉस कराकर मैच का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत संत कंवरराम युवा मंच के चंदन मोतियानीे व सभी सदस्यों द्वारा किया। इस दौरान अतिथियों द्वारा आशीर्वचन देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । इस दौरान राजू मलकानी, जय टेकचंदानी, कमलेश मुलवानी, चंदू शिवानी, प्रकाश लखानी, संतोष लालवानी, रमेश करनानी, डिंपल भाग्यवानी, आशा कुंगवानी, नम्रता करनानी आदि उपस्थित रहे।
यह रहे विजेता
झूलेलाल प्रीमियर लीग में चार मैचों में प्रथम मैच आनंद बिग मॉल व बॉलर्स टीम के बीच हुआ। जिसमें आनंद बिग मॉल 15 रन से विजयी हुआ । दूसरा मैच सिंधू सेना व मातेश्वरी टीम के बीच हुआ जिसमें मातेश्वरी 4 बजे चार विकेट से विजयी रहा। तीसरा मैच जयश्री हरी इलेवन व अम्बिका इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें अंबिका इलेवन 5 विकेट से विजयी रहा। चौथा मैच आलीशान स्ट्राइकर व रॉयल टाईगर के बीच खेला गया जिसमें रॉयल टाइगर 6 विकेट से विजयी रहा।