21.8 C
Ratlām
Saturday, November 2, 2024

श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : रतलाम में भी भव्य स्वरूप में मनेगा महोत्सव बोले कैबिनेट मंत्री काश्यप, इंदौर से शुरू होगी अयोध्‍या के लिए डायरेक्ट ट्रेन

श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : रतलाम में भी भव्य स्वरूप में मनेगा महोत्सव बोले कैबिनेट मंत्री काश्यप, इंदौर से शुरू होगी अयोध्‍या के लिए डायरेक्ट ट्रेन

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।  श्रीराम धाम अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की धूम रतलाम में भी नजर आएगी। इसे लेकर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली। इधर रेलवे द्वारा देशभर से अयोध्या तक ट्रेन चलाई जाएगी। वर्तमान में इंदौर से अयोध्या तक सीधी ट्रेन कनेक्टिविटी नहीं है। ऐसे में इंदौर से अयोध्या तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने की योजना रेलवे द्वारा बनाई जा रही है। इंदौर के जनप्रतिनिधियों ने भी ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए रेल मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों से आग्रह किया है।

कैबिनेट बैठक के बाद रतलाम पहुंचे मंत्री काश्यप ने प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर रतलाम में तैयारियों के संबंध में चर्चा की उन्होंने प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को रतलाम में भी भव्य स्वरूप में मनाने की बात कही और समय पूर्व इससे जुड़ी समस्त तैयारियों को मूर्तरूप देने को कहा। इसे लेकर रतलामवासियों में भी उल्लास छाया हुआ है। बैठक में कैबिनेट मंत्री काश्यप के साथ विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, मयूर पुरोहित, आदित्य डागा, विनोद यादव, मंडल महामंत्री हेमंत राहोरी, धर्मेंद्रसिंह देवड़ा, राकेश परमार, नंदकिशोर पंवार, सुबेंद्र गुर्जर, एमआईसी सदस्य अनिता कटारा आदि मौजूद थे। जानकारी अनुसार पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर रेलवे स्टेशन से जनवरी के आखिरी सप्ताह या फरवरी माह में अयोध्या के लिए रेलवे सेवा शुरू की जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि रेलवे ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इंदौर से वर्तमान में अयोध्या तक सीधी कनेक्टिविटी नहीं है। सांसद शंकर लालवानी विगत दिनों इंदौर से अयोध्या तक सीधी ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री को पत्र लिख चुके है। एआइसीटीएसएल भी अयोध्या तक बस चलाने के लिए टेंडर निकाल चुका है। आपरेटर मिलने के बाद 22 जनवरी से सीधी बस सेवा शुरू की जा सकती है।

इंदौर से अयोध्या की उड़ान शुरू करने की तैयारी 

इंदौर सांसद लालवानी ने बीते दिनों एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में एयरलाइंस कंपनियों को अयोध्या तक सीधी उड़ान शुरू करने के लिए कहा है। कई विमान कंपनियां इंदौर से अयोध्या तक उड़ान शुरू करने की तैयारी में जुटी है। क्योंकि की पूरे मालवा और निमाड़ क्षेत्र से बड़ी संख्या में हवाई यात्री विमान कंपनियों को मिल सकते है। इंदौर से वर्तमान में इंडिगो द्वारा लखनऊ और वाराणसी तक सीधी उड़ानें संचालित की जा रही है। लखनऊ उड़ान को भी अयोध्या तक बढ़ाने की संभावनाएं देखी जा रही है।

उज्जैन से अयोध्या के लिए तीन ट्रेन

इंदौर से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन नहीं है। इंदौर के यात्रियों को अयोध्या जाने के लिए उज्जैन से ट्रेन पकड़ा होगी। यहां से अयोध्या के लिए तीन ट्रेनें गुजरती है। इसमें सप्ताह में चार दिन साबरमती-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, सप्ताह में तीन दिन साबरमती-दरभंगा एक्सप्रेस और एक दिन मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस की सुविधा मिलती है। यह सभी ट्रेनें रनिंग ट्रेनें होने से इंदौर के यात्रियों को पर्याप्त सिटी उपलब्ध नहीं हो पाती है। ऐसे में सीधी ट्रेन सुविधा होने से लोगों को भटकने से राहत मिलेगी।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network