रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
फोरलेन पर रात्रि गश्त में दुर्घटना का शिकार हुए नामली थाने के एसआई की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना में एक आरक्षक को भी चोट पहुंची।
प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार रात करीब 2 बजे
नामली थाने पर पदस्थ एसआई अशोक सिंह तोमर एवं जवान नरेंद्रसिंह जगावत को सूचना मिली फोरलेन स्थित नवरत्न होटल के सामने एक स्कॉर्पियो संदिग्ध अवस्था में खड़ी है। एसआई तोमर अपने साथ जवान को मोटरसाइकल से स्कार्पियो चेक करने पहुंचे। चेकिंग के समय रतलाम की और से तेज गति में आए ट्रक ने स्कार्पियो को पीछे से टक्कर मार दी। मौके पर खड़े एसआई अशोकसिंह तोमर को टक्कर लगने से वह जमीन पर गिर गए और उनके गिरते ही ट्रक का पिछला टायर पैर को कुचलते हुए निकल गया।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर नामली थाना पुलिस बल और ग्रामीण एसडीओपी संदीप कुमार ने मौके पर पहुंच घायल एसआई तोमर और जवान को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। सुबह करीब 6 बजे उन्हें जिला अस्पताल से इंदौर रैफर किया।