27.9 C
Ratlām
Friday, December 6, 2024

संत सहजराम : सिंधी समाज ने धूमधाम से मनाया स्मृति दिवस

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम स्थित श्री सिंधी सनातन धर्म मंदिर पर संत श्री सहजराम साहेब की स्मृति धूमधाम से मनाई। समाज के वरिष्ठजनों ने कार्यक्रम के शुरुआत में सिंधी समाज के प्रसिद्ध सन्त श्री सहजराम साहेब के बताए सद्मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
श्री सिंधी सनातन धर्म मंदिर रतलाम की मीडिया प्रभारी कविता मुकेश नैनानी के अनुसार प्रति वर्षानुसार श्री सिंधी सनातन धर्म मंदिर पर संत श्री सहजराम जी की स्मृति पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत संपूर्ण संगत द्वारा श्री सुखमनी पाठ पश्चात सप्ताहिक पाठ किया गया। इस दौरान दादी सुशीला देवी (नागपुर) एवं अतिथियों का सम्मान पश्चात सत्संग एवं कीर्तन किया गया। कार्यक्रम में कविता नैनानी सहित समाज की अन्य महिलाओं का अभिनंदन हुआ। धार्मिक कार्यक्रम के बाद लंगर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री सिंधी सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष भजनलाल परमानी, उपाध्यक्ष मन्नू शिवानी,कोषाध्यक्ष लालचंद भम्भाणी, सचिव किशनचंद त्रिलोकचंदानी, सूंदर केवलरामानी ने सभी का आभर माना।

फोटो : कार्यक्रम में दादी सुशीला देवी का सम्मान करते समाजजन

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network