रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर में चोरियों सहित अन्य बढ़ती वारदातों ने लोगों की परेशानी खड़ी कर दी है। दीनदयाल नगर में रहवासियों ने अस्थाई पुलिस चौकी एवं डायल-100 पाइंट व सीसीटीवी कैमरे लगाने की गई मांग शुरू कर दी है। रहवासियों ने मंड़ल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, क्षेत्रिय पार्षद संगीता सोनी एवं कविता चौहान के साथ एसपी अभिषेक तिवारी को समस्या बताकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

एसपी तिवारी को बताया कि गृहमंत्रालय द्वारा दीनदयाल नगर थाना शहर विधायक चैतन्य काश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मांग पर खोला था। इससे क्षेत्रों में चोरियां एवं अपराध की संख्या में कमी आई थी, लेकिन सागोद रोड थाना स्थान्तरित होने के बाद लगभग 25 कालोनियों में निवासरत 20 हज़ार रहवासियों की सुरक्षा लगभग समाप्त हो गई है। आए दिन लूट, हत्या, सूने मकानों पर ताला तोड़कर चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। असमाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं एवं बच्चों को धमकाना, छेड़खानी, वाहनों में तोड़फोड़ करना रोज की घटना बन गई हैं । दीनदयाल नगर थाने की दूरी ज्यादा होने से अपराधियों को पुलिस का भय नही रहता है और वे अपनी गलत हरकतों को अंजाम देकर भाग जाते है। एसपी तिवारी ने रहवासियों को पुख्ता सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।