रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
अमर हेमू कालाणी जन्म शताब्दी समारोह में सम्मिलित होकर स्थानीय सिंधी समाज का प्रतिनिधिमंडल भोपाल से रतलाम पहुंचा। भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा प्रदेश अध्यक्ष विनोद करमचंदानी के साथ भोपाल पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए थे। समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत मुख्यअतिथि थे। उन्होंने सिंधी समाज की महत्ता के साथ सिंध से हिंद की विशेषता पर प्रकाश डाला।
भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा प्रदेश अध्यक्ष करमचंदानी ने बताया कि भोपाल के दशहरा मैदान में अमर बलिदानी हेमू कालाणी जन्म शताब्दी समारोह उल्लास पूर्वक हुआ। समारोह में विशेष अतिथि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान थे। समारोह में सिंधी साधु समाज अध्यक्ष महामंडलेश्वर साईं हंसराम महाराज, डॉ. संतोष कुमार सहित विभिन्न क्षेत्रों से पधारे सम्मानीय सिंधी संत भी विशेष रूप से मौजूद थे। इस दौरान अतिथियों ने देश-विदेश की अनेक सिंधी विभूतियों को सम्मानित भी किया, जिनमें सुप्रसिद्ध कैंसर चिकित्सक डॉ. आडवाणी भी शामिल थे। शुरुआत में स्वागत उद्बोधन राष्ट्रीय संयोजक भगवानदास सबनानी ने दिया।
सिंधू से ही बना है हिंदू शब्द – भागवत
मुख्यअतिथि सर संघ चालक भागवत ने कहा कि सिंधू से ही हिंदू शब्द उत्पन्न हुआ है। अगर हम सिंधू हैं तो हम निश्चित ही हिंदू हैं। आपने सिंधू घाटी की सभ्यता का भी उल्लेख किया और देश की स्वत्रंता में समाज के अहम योगदान एवं शहादत को भी सराहा। मुख्यमंत्री ने सिंधी समाज के लिए अनेक घोषणाएं की। रतलाम से शामिल हुए प्रतिनिधि मंडल का प्रदेश अध्यक्ष करमचंदानी ने आभार व्यक्त किया।