……. साहब कम से कम इतनी न्यूनतम पेंशन तो अवश्य मिलनी चाहिए कि वृद्धावस्था में परिवार का भरण पोषण कर सके

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के आहृवान पर मध्यप्रदेश के समस्त 52 जिलों में पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर ‘‘मुख्यमंत्री भविष्य बचाओ रैली’’ निकालकर ज्ञापन सौंपा गया। इसी तारतम्य में रतलाम जिले में भी कालिका माता प्रांगण से “मुख्यमंत्री भविष्य बचाओ रैली” निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर रतलाम के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार नरेन्द्र गर्ग को संघ के संभाग अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
संभागाध्यक्ष शुक्ला ने बताया कि हमारी प्रमुख मांग पुरानी पेंशन लागू करवाना है तथा क्रमोन्नति के आदेश जारी करवाना है। वर्तमान में अध्यापक शिक्षक संवर्ग को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही वृद्धावस्था पेंशन के बराबर पेंशन मिल रही है। 30 एवं 40 हजार रुपए प्रतिमाह की सैलरी वाले शिक्षक 600 और 900 रूपये में भविष्य कैसे काटेंगे? क्या यह व्यावहारिक है किन्तु यह कटु सत्य है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश अनुरोध करता है कि मध्यप्रदेश के अध्यापक शिक्षक संवर्ग को कम से कम न्यूनतम पारिवारिक इतनी पेंशन तो अवश्य मिलनी चाहिए जिसमें परिवार का भरण पोषण हो सके।
संभागीय महासचिव परसराम कापड़िया ने बताया कि अध्यापक शिक्षक संवर्ग के साथ नई पेंशन स्कीम के नाम पर छलावा हो रहा है। हमें पुरानी पेंशन वाली ही नीति चाहिए। संभागीय प्रवक्ता ओपी बैरागी ने कहा कि एक ही स्कूल में पढ़ाने वाले दो शिक्षक रहते हैं एक शिक्षक रिटायर होता है तो 40 हजार रुपए पेंशन मिलती है और दूसरा शिक्षक रिटायर होता है तो 1 हजार रुपए पेंशन मिलती है जो कि गलत है।
यह रहे उपस्थित
संभाग सचिव पवन ओझा, संभाग उपाध्यक्ष विनोद यादव, संभागीय प्रवक्ता ओमप्रकाश बैरागी, जिला उपाध्यक्ष आनन्द चावला, जिला महासचिव रामकरण कनेरिया, आलोट ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश परमार, कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष बालेश्वर पाटीदार, सैलाना ब्लाक अध्यक्ष दिनेश परमार, बाजना ब्लाक अध्यक्ष तेजू डोडियार, जिला संघठन मंत्री अम्बाराम बोस, ताल अध्यक्ष दशरथ सोंडल, अर्जुन राठौर, जितेंद्र शर्मा, ललिता कदम, संध्या जैन, किरण पाटीदार, कैलाश नारायण भाटी, कन्हैया लाल पाटीदार, विष्णु शर्मा, कैलाश डामर, रमेश उपाध्याय, हिम्मत पंवार, प्रहलाद गेहलोत, मनीष द्विवेदी, आशीष मिश्रा, सुप्रित छाजेड़ आदि उपस्थित रहे। ज्ञापन का वाचन कार्यकारी जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह भाटी ने किया। आभार जिला सचिव राजेश स्वर्णकार ने माना।

Related articles

ठगबाज पटवारी : बागड़ी पर कसने लगा क़ानूनी शिकंजा, 48 घंटे में दूसरी FIR

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगबाज हेमंत बागड़ी पर क़ानूनी शिकंजा बढ़ता जा रहा...

आयुष्मान हॉस्पिटल का शुभारंभ : सदैव मानवता की सेवा में कार्य करना चाहिए – राज्यपाल गहलोत

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।चिकित्सालय मानव सेवा का बेहतरीन उदाहरण होते हैं जहां से बीमार व्यक्ति स्वस्थ होकर खुशी लेकर...

जिस्म के धंधे से आईफोन : परवलिया डेरे में देहव्यापार करती नाबालिग बरामद, देशभर में जिस्मफरोशी से बदनाम है रतलाम

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।मध्यप्रदेश का रतलाम यूं तो सेंव, साड़ी व सोने के लिए पहचाना जाता है। वर्तमान में...

कॅरियर मेला : युवाओं के लिए नए अवसर, इन्हें पहचाने ओर उपयोग करें – विधायक काश्यप

मेलें में 403 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ एवं 75 विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में प्रारंभिक स्तर पर चयन...
error: Content is protected by VandeMatram News