– चार दिन में दूसरी बार रतलाम शहर में हो चुकी पोस्टर चिपकाने की घटना
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर रतलाम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के खिलाफ पोस्टर्स चिपक चुके हैं। भोपाल और छिंदवाड़ा के बाद रतलाम में बीती रात मुख्यमंत्री के खिलाफ फोटो के साथ फोन-पे कंपनी का लोगो और क्यूआर कोड लगाया गया है। पोस्टर पर 50 प्रतिशत लाओ फोन-पे काम कराओ का उल्लेख है। नीचे लिखा है एक्सेप्टेड मामा। इन पोस्टरों के माध्यम से शिवराज सरकार पर काम के बदले 50 प्रतिशत कमीशन लेने का सीधे-सीधे आरोप लगाया गया है। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने देर रात प्रमुख बाजारों की दुकानों और गुमटियों पर चिपके पोस्टर हटाकर पोस्टर चीपकाने वालों की तलाश में जुट गई है।
बता दें कि 22 जून-2023 को प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर की पहली घटना सामने आई थी। भोपाल में कमलनाथ वांटेड लिखे पोस्टर नजए आए थे, जिनमें कमलनाथ को करप्शन नाथ बताया गया था। इसके बाद शाम को भोपाल में मुख्यमंत्री चौहान के खिलाफ पोस्टर लगे थे। इन पर लिखा था शिवराज नहीं, घोटाला राज। चुनावी वर्ष में भाजपा और कांग्रेस पार्टियों का पोस्टर वॉर आमजन में जहां चर्चा का विषय बन चुका है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस के लिए सिरदर्द हो गया है। रतलाम में चार दिन पूर्व भी बाजारों में मुख्यमंत्री के खिलाफ पोस्टर्स चिपके थे। इसके बाद मामले को दबा दिया गया था। रविवार देर रात मीडिया के सामने माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव और अन्य पुलिसकर्मियों ने गुमटी, होटल और दुकानों के शटरों पर चिपके मुख्यमंत्री के खिलाफ पोस्टर को हटाया गया।
फोन-पे कंपनी दे चुकी कार्रवाई की चेतावनी
राजनीति स्तर पर शुरू हुए पोस्टर वॉर के बीच फोन-पे कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से चेतावनी जारी कर चुकी है। इसमें कहा गया है कि फोन-पे लोगो हमारी कंपनी का रजिस्टर्ड टे्रडमार्क है। फोन-पे के बौद्धिक संपदा अधिकारों का कोई भी गैरकानूनी इस्तेमाल करेगा तो वह कानूनी कार्रवाई को न्यौता देगा। फोन-पे ने ट्विटर के माध्यम से मध्यप्रदेश कांग्रेस से निवेदन किया है कि वे हमारे ब्रांड लोगो और कलर को दर्शाने वाले बैनर-पोस्टर हटा दें। फोन-पे किसी भी तीसरे पक्ष, चाहे वह राजनीतिक हो या गैर-राजनीतिक। उनके द्वारा ब्रांड लोगों के गैर कानूनी उपयोग पर आपत्ति जताता है और किसी भी राजनीति अभियान या पार्टी से नहीं जुड़ा है।
कार्रवाई की जाएगी
माणकचौक थाना क्षेत्र अंतर्गत पोस्टर चिपकाने की सूचना प्राप्त हुई थी। संबंधित थाना प्रभारी ने अमले के साथ पोस्टर हटाए हैं। पोस्टर चिपकाने वालों की तलाश जारी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऐसे लोगों को चिन्हित कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। – राकेश खाखा, एएसपी- रतलाम (मध्यप्रदेश)